MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

RBI Loan Guidelines: बैंक आपको किस आधार पर देती है लोन, देखें क्‍या है RBI की गाइडलाइन

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Take Home Salary in India:</strong> आपको अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए कभी न कभी लोन की आवश्यकता पड़ती होगी. मालूम हो कि नौकरीपेशा व्&zwj;यक्ति को बैंक जल्दी और आसानी से लोन (Loan) दे देती हैं. क्या आप जानते है कि आपको अपने वेतन पर कितना लोन मिल सकता है. बैंक आपको कितनी ईएमआई पर लोन देता है, और इसे कैसे तय करता है. इस खबर में आपको सारे सवालो के जबाव मिल जायेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये है गाइडलाइन</strong><br />भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की गाइडलाइन के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को उसके हर महीने मिलने वाली टेक होम सैलरी पर ही लोन दिया जाता है. आपकी सैलरी के 55 से 60 फीसदी राशि पर ईएमआई (EMI) चुकाने में इस्&zwj;तेमाल होती है. बाकि पैसों का इस्तेमाल वह अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में करता है. बैंक टेक होम सैलरी का सिर्फ 50 फीसदी हिस्&zwj;सा EMI के रूप में तय कर सकती हैं. बैंक देखते है कि ग्राहक अपने रोजमर्रा के खर्चों को पूरा करने में कहीं लोन को डिफॉल्&zwj;ट न कर दे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे होता है तय&nbsp;</strong><br />Take Home Salary पर आपको अधिकतम लोन पर&nbsp;RBI ने कुछ गाइडलाइन बना रखी है. इसके अनुसार कोई भी व्&zwj;यक्ति अपनी कुल सैलरी का 60 गुना लोन ले सकता है. अगर आपकी मासिक सैलरी 50 हजार रुपये है तो वह अधिकतम 30 लाख रुपये का लोन ले सकता है. अगर 1 लाख रुपये टेक होम सैलरी पाने वाला व्&zwj;यक्ति 50 लाख रुपये तक का लोन बैंक से ले सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये है बेहद जरूरी&nbsp;</strong><br />होम लोन (Home Loan) की एलिजिबिलिटी क्रेडिट स्कोर (Eligibility Credit Score), वेतन (Salary), आयु (Age), लोकेशन (Location), वर्तमान देयता (Current Liability) आदि पर भी निर्भर होती है. अगर परिवार में एक से ज्&zwj;यादा कमाने वाले लोग हैं तो लोन की राशि और बढ़ सकती है. इसमें सभी सदस्&zwj;यों की कुल कमाई के आधार पर लोन की राशि बढ़ जाती है.&nbsp;</p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IndiGo Sweet 16 Anniversary Sale: सस्ते में भरें उड़ान, इंडिगो का जबरदस्त ऑफर, चेक करें रुट्स और फेयर" href="https://ift.tt/eTtFM8j" target="">IndiGo Sweet 16 Anniversary Sale: सस्ते में भरें उड़ान, इंडिगो का जबरदस्त ऑफर, चेक करें रुट्स और फेयर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="RBI MPC Meeting: रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज से शुरू, 5 अगस्त को आएगी क्रेडिट पॉलिसी, EMI बढ़ने का अनुमान" href="https://ift.tt/XpQrLBC" target="">RBI MPC Meeting: रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज से शुरू, 5 अगस्त को आएगी क्रेडिट पॉलिसी, EMI बढ़ने का अनुमान</a></strong></p> </div> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/78tOLcY