<p style="text-align: justify;"><strong>LPG Gas Subsidy Status:</strong> सरकार हर साल 12 गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देती है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) को लाभार्थियों को सरकार प्रति सिलेंडर 200 रुपये सब्सिडी (LPG Subsidy) के खाते में डरेट बेनिफिट ट्रांसफर (Direct Benefit Transfer) के जरिए डालती है. सरकार द्वारा दी जाने वाली गैस की सब्सिडी का फायदा उठाने के लिए आपका आधार और एलपीजी कनेक्शन लिंक (LPG Connection) होना अनिवार्य है. कई बार लोगों यह शिकायत रहती है कि उन्हें यह पता ही नहीं चलता है कि उनके खाते में सब्सिडी के पैसे आए हैं या नहीं.</p> <p style="text-align: justify;">अगर आपको भी इस परेशानी का सामना करना पड़ता है तो हम आपको कुछ ऑनलाइन स्टेप्स के बारे में बताने वाले हैं. इस स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से यह घर बैठे पता कर सकते हैं कि आपको गैस सब्सिडी मिल रही है या नहीं. आइए जानते हैं सब्सिडी (LPG Gas Subsidy) चेक करने के ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह चेक करें ऑनलाइन सब्सिडी चेक करने के लिए करें रजिस्ट्रेशन-</strong><br /><strong>1.</strong> स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट
http://mylpg.in/ पर विजिट करें.<br /><strong>2.</strong> यहां अपने LPG सर्विस प्रोवाइडर को चुनने के लिए 'ज्वाइन DBT' ऑप्शन पर क्लिक करें.<br /><strong>3.</strong> अगर आपके पास आधार नंबर नहीं हैं तो आप DBTL ऑप्शन पर क्लिक करें.<br /><strong>4.</strong> इसके बाद आप LPG प्रोवाइडर की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें.<br /><strong>5.</strong> यहां एक कंप्लेंट बॉक्स ओपन होगा जहां आपको सब्सिडी स्टेटस चेक करने को मिलेगा.<br /><strong>6.</strong> इसके बाद आपको PAHAL ऑप्शन पर क्लिक करें.<br /><strong>7.</strong> इसके बाद एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा जिसमें अपना आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.<br /><strong>8.</strong> इसके बाद राइट साइड में आपको एक स्पेस में 17 नंबर का LPG आईडी दर्ज करें.<br /><strong>9.</strong> इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) पर ओटीपी (OTP) आएगा जिसे आप दर्ज करें.<br /><strong>10.</strong> अब आपका रजिस्ट्रेशन स्टेटस देखने के लिए एलपीजी की वेबसाइट पर हो जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सब्सिडी चेक करने के लिए फॉलो करें यह स्टेप्स-</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">फिर इसका लिंक आपके मेल आईडी पर आएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.</li> <li style="text-align: justify;">इस लिंक पर क्लिक करने पर ही आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा.</li> <li style="text-align: justify;">आप एक बार दोबारा
http://mylpg.in अकाउंट पर लॉगिन करें.</li> <li style="text-align: justify;">इसके बाद Booking History और Subsidy ऑप्शन पर क्लिक करें.</li> <li style="text-align: justify;">यहां आपको सब्सिडी मिली है या नहीं यह पता चल जाएगा.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/xFejR91 Railway: ट्रेन में छूटे हुए सामान का रेलवे क्या करता है? जानिए इस सामान को कहां से वापस ले सकते हैं यात्री</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/Dj8HzMy Production Shortfall: गेहूं के बाद खड़ा हो सकता है चावल का संकट, बारिश में कमी से कम हुई धान की बुआई!</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/78tOLcY
comment 0 Comments
more_vert