
<p style="text-align: justify;"><strong>Happy Birthday Mahesh Bhatt:</strong> महेश भट्ट ने फिल्म जगत को कई शानदार फिल्में दी हैं. महेश भट्ट आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. महेश भट्ट के स्ट्रगल की स्टोरी किसी शानदार फिल्मी कहानी से कम नहीं है. महेश भट्ट का जन्म आज ही के दिन 1948 में हुआ था. महेश भट्ट को शुरू से ही पैसे कमाने का शौक था. महेश भट्ट की ये खासियत रही कि उन्होंने कभी किसी काम को छोटा नहीं समझा. इसी के चलते जब वो फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे, तब उन्होंने सेक्रेटरी बनने से भी परहेज नहीं किया. आइए जानते हैं कि महेश भट्ट कब और किसके सेक्रेटरी बने थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कब बने थे सेक्रेटरी</strong></p> <p style="text-align: justify;">अपने शुरुआती दिनों में जब महेश भट्ट बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे थे. महेश भट्ट के फैंस को शायद ही ये बात पता हो कि उन्होंने आगे बढ़ने के लिए सेक्रेटरी बनने से भी परहेज नहीं किया. महेश भट्ट ने कुछ वक्त के लिए विनोद खन्ना के सेक्रेटरी के रूप में काम किया. इसके बाद वो अपने वक्त की दिग्गज अभिनेत्री स्मिता पाटिल के भी सेक्रेटरी रहे.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/ox15mn2" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिल्मों में कदम</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद महज 26 साल की उम्र में महेश भट्ट ने फिल्म मंजिलें और भी हैं से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख दिया. इसके बाद महेश भट्ट ने फिर कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. मंजिलें और भी हैं के अलावा महेश भट्ट ने सारांश, अर्थ, नाम, कारतूस, आशिकी, दिल है कि मानता नहीं और हम हैं राही प्यार के जैसी बहुत सी शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने राज, दुश्मन और फुटपाथ जैसी कई फिल्मों के लिए लेखन भी किया है.</p> <p style="text-align: justify;">आज महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की गिनती बॉलीवुड (Bollywood) के टॉप के फिल्मकारों में की जाती है. विशेष फिल्म्स नाम का उनका अपना प्रोडक्शन हाउस है. फिलहाल वो आजकल अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर बिजी चल रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="इस दिवाली 'मन्नत' में होगी खुशियों की बौछार, कुछ इस अंदाज में 'खान परिवार' मनाएगा त्योहार, गौरी खान ने किया खुलासा" href="
https://ift.tt/rYOs2Zt" target="_blank" rel="noopener">इस </a><a title="दिवाली" href="
https://ift.tt/qytz2Lm" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a><a title="इस दिवाली 'मन्नत' में होगी खुशियों की बौछार, कुछ इस अंदाज में 'खान परिवार' मनाएगा त्योहार, गौरी खान ने किया खुलासा" href="
https://ift.tt/rYOs2Zt" target="_blank" rel="noopener"> 'मन्नत' में होगी खुशियों की बौछार, कुछ इस अंदाज में 'खान परिवार' मनाएगा त्योहार, गौरी खान ने किया खुलासा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Video: Karan Johar ने एयरपोर्ट पर पूछा कौन होगा 'सारा का शौहर?', Sara Ali Khan बोलीं- मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि..." href="
https://ift.tt/zHG1Sxe" target="_blank" rel="noopener">Video: Karan Johar ने एयरपोर्ट पर पूछा कौन होगा 'सारा का शौहर?', Sara Ali Khan बोलीं- मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि...</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/K0L79nP
comment 0 Comments
more_vert