MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Rajya Sabha Election: उदयपुर में बाड़ाबंदी में शामिल विधायकों के लिए हुआ जादूगर आंचल का शो, जानिए नंबर गेम को लेकर गहलोत कितना आश्वस्त?

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan Rajya Sabha Election 2022:</strong> राजस्थान में राज्यसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज है. इस बीच सोमवार की रात बाड़ाबंदी में शामिल विधायकों के लिए जादूगर आंचल (Magician Anchal) का शो होटल में करवाया गया. राजनीति के जादूगर अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की मौजूदगी में सोमवार को जादूगर आंचल का शो विधायकों के लिए हुआ. राज्यसभा की 3 सीटों को जीतने के लिए राजस्थान (Rajasthan) के तमाम कांग्रेसी विधायक (Congress MLA) इन दिनों उदयपुर (Udaipur Hotel) के एक पांच सितारा होटल में बाड़ाबंदी में है. पिछले तीन चार दिनों की क़वायद के बाद सीएम अशोक गहलोत अब जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">राज्यसभा चुनाव 2022 (Rajya Sabha Election 2022) को लेकर नंबर गेम अब कांग्रेस के पक्ष में जाता नज़र आ रहा है. अशोक गहलोत ने सभी तेरह निर्दलीय विधायकों के साथ बीएसपी से कांग्रेस ने आए आधा दर्जन विधायकों को भी मना कर उन्हें उदयपुर में बुलवा लिया है. इसके अलावा बीटीपी के दो और माकपा के दो वोट भी कांग्रेसी उम्मीदवारों जो मिलते दिख रहे है. ऐसे में अब लगता है कि कांग्रेस के तीन प्रत्याशियों को 41-41-41 वोट मिल जाएंगे. इसी का नतीजा है कि खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी अब काफ़ी रिलैक्स दिख रहे है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बाड़ाबंदी में शामिल विधायकों के लिए जादूगर आंचल का शो</strong></p> <p style="text-align: justify;">अब सोमवार देर रात बीटीपी के दो विधायकों के उदयपुर की बाड़ाबंदी में आ जाने के बाद गहलोत ने चुनाव का नम्बर गेम जीतने के बाद एक दूसरे नम्बर गेम का मज़ा लिया. सोमवार की रात बाड़ाबंदी में शामिल विधायकों के लिए जादूगर आंचल का शो होटल में करवाया गया. जादूगर आंचल उदयपुर की हैं और देश भर में उनके मैजिक शो होते रहते हैं. राजनीति के जादूगर अशोक गहलोत की मौजूदगी में सोमवार को जादूगर आंचल का शो विधायकों के लिए हुआ.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नंबर गेम को लेकर गहलोत कितना आश्वस्त?</strong></p> <p style="text-align: justify;">जादूगर आंचल ने यहां दूसरे कई जादू के बीच नम्बर गेम का जादू भी दिखाया. वो पहले उस टेबल पर गई जहां सीएम अशोक गहलोत राज्यसभा प्रत्याशियों के साथ बैठे थे. आंचल ने अपने मोबाइल से रणदीप सुरजेवाला समेत कई लोगों से कोई एक नम्बर चुनने को कहा. फिर वो गहलोत के पास गईं और उनसे भी कोई नम्बर सेलेक्ट करने को कहा. गहलोत ने हंसते हुए आंचल को प्रमोद तिवारी के पास जाने को कहा. मानो कह रहे हो मेरा नम्बर गेम तो पूरा हो गया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस का जादू?</strong></p> <p style="text-align: justify;">जादूगर आंचल (Jadugar Anchal) ने मौक़े का फ़ायदा उठाना चाहा और कहा आज आप यहां है मुझे ऐसा मौक़ा कब मिलेगा. ख़ास बात ये है कि अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) खुद भी एक जादूगर रहे है. लेकिन आंचल के कहने पर उन्होंने कोई नम्बर नहीं छांटा. इसके बाद आंचल ने टेबल पर बैठे अन्य लोगों से उनकी पसंद का नम्बर पूछा. जादू ख़त्म हुआ तो खुद जादूगर आंचल भी गहलोत समेत सभी नेताओं को ये कहने से नहीं चूकी कि ये उनका नहीं कांग्रेस का जादू है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="MP News: भिंड कलेक्टर के एक आदेश ने उड़ा दी सरकारी महकमों की नींद, जानिए क्या है पूरा मामला" href="https://ift.tt/nMt3BPo" target="">MP News: भिंड कलेक्टर के एक आदेश ने उड़ा दी सरकारी महकमों की नींद, जानिए क्या है पूरा मामला</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rajya Sabha Elections: ओवैसी का बड़ा बयान, 'राज्यसभा चुनाव में समर्थन चाहिए, तो हमसे संपर्क करें महा विकास अघाड़ी के नेता'" href="https://ift.tt/rHm7YXv" target="">Rajya Sabha Elections: ओवैसी का बड़ा बयान, 'राज्यसभा चुनाव में समर्थन चाहिए, तो हमसे संपर्क करें महा विकास अघाड़ी के नेता'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/PZO0HM4