<p style="text-align: justify;"><strong>Income Tax e-filing:</strong> टैक्सपेयर्स को एक बार फिर से इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) के नए ई-फाइलिंग वेबसाइट ( e-filing Website) में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने खुद अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. </p> <p style="text-align: justify;">इनकम टैक्स विभाग ने ट्वीट कर लिखा है कि ई-फाइलिंग वेबसाइट के सर्च फंक्शन में दिक्कत हमारे ध्यान में आया है. इनकम टैक्स विभाग ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है. इंफोसिस को इस मामले को देखने के लिए कहा गया है और कंपनी ने भरोसा दिया है कि वो प्राथमिकता के आधार पर समस्या को दूर करने में जुटी है. इनकम टैक्स विभाग ने अपने ट्वीट में इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख को भी भी टैग किया हुआ है. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Issue relating to the search functionality of the e-filing website has come to our notice. The Income Tax Department is seized of the matter. <a href="
https://twitter.com/Infosys?ref_src=twsrc%5Etfw">@Infosys</a> has been directed to look into it & <a href="
https://twitter.com/Infosys?ref_src=twsrc%5Etfw">@Infosys</a> has confirmed that they are resolving the issue on priority.<a href="
https://twitter.com/SalilParekh?ref_src=twsrc%5Etfw">@SalilParekh</a></p> — Income Tax India (@IncomeTaxIndia) <a href="
https://twitter.com/IncomeTaxIndia/status/1534072043360374784?ref_src=twsrc%5Etfw">June 7, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">बीते वर्ष भी वेबसाइट में कई बार दिक्कतें आई थीं जिसके चलते आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख को कई बार एक्सटेंड करना पड़ा था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Mukesh-Anil Ambani: अंबानी के घर जल्द बजेगी शहनाई! अनिल अंबानी भी फंक्शन में रहे मौजूद, देखें तस्वीरें" href="
https://ift.tt/OPWQg2a" target="">Mukesh-Anil Ambani: अंबानी के घर जल्द बजेगी शहनाई! अनिल अंबानी भी फंक्शन में रहे मौजूद, देखें तस्वीरें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Credit Outreach Programme: 8 जून को बैंक लगायेंगे लोन मेला, कर्ज लेने के साथ आम लोग करा सकेंगे जनसुरक्षा योजनाओं में एनरोलमेंट" href="
https://ift.tt/vBADc26" target="">Credit Outreach Programme: 8 जून को बैंक लगायेंगे लोन मेला, कर्ज लेने के साथ आम लोग करा सकेंगे जनसुरक्षा योजनाओं में एनरोलमेंट</a></strong></p> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/PZO0HM4
comment 0 Comments
more_vert