Interpol Assembly Logo: सूर्य मंदिर के रथ के पहिये से प्रेरित होगा इंटरपोल की 90वीं महासभा का लोगो, भारत में होगा आयोजन
<p style="text-align: justify;"><strong>Interpol General Assembly Logo:</strong> तेरहवीं शताब्दी के प्रसिद्ध कोणार्क सूर्य मंदिर (Konark Sun Temple) के रथ पहियों से प्रेरित आकृति इंटरपोल की 90वीं महासभा का लोगो होगी. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. अगले महीने होने वाली इस महासभा में 195 देशों के कानून लागू करने वाले अधिकारियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. अधिकारियों ने कहा कि महासभा का आयोजन करने वाले केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने हाल ही में लोगो का अनावरण किया, जिसमें तीन पत्तियों वाली एक गोलाकार आकृति है, जिनके बीच में 'पहिया' है.</p> <p style="text-align: justify;">इंटरपोल की 90वीं जनरल असेंबली 18 अक्टूबर से नई दिल्ली में शुरू होगी. इंटरपोल के साथ संपर्क करने के लिए सीबीआई भारत की राष्ट्रीय एजेंसी है. सीबीआई को इस लोगो का विचार ओडिशा के नक्काशीदार सूर्य मंदिर के पहियों से आया, जिनमें 16 तीलियां हैं. इस मंदिर का निर्माण सूर्य भगवान के रथ के रूप में पत्थर से किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्यों चुना गया कोणार्क सूर्य मंदिर को?</strong></p> <p style="text-align: justify;">एक अधिकारी ने कहा, ‘‘जब इंटरपोल की प्रतिबद्धता और जुड़ाव का संदर्भ आता है, तो इस लोगो में ‘कोणार्क का पहिया’ वैश्विक निकाय के चौबीस घंटे कामकाज को प्रेरित करने का काम करता है और यह तीन पत्तियों वाले गोलाकार आकृति से घिरा हुआ है, जो भारतीय ध्वज के रंगों वाला है.’’ उन्होंने कहा कि तीन घेरे वाली गोलाकार आकृति इंटरपोल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय बंधनों के निर्माण, विश्व स्तर पर सुरक्षा के संरक्षण के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता और कानून प्रवर्तन लक्ष्यों की उपलब्धि दर्शाती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत में 1997 में हुआ था महासभा का आयोजन</strong></p> <p style="text-align: justify;">अधिकारियों ने कहा कि भारत ने 1997 में इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/k7NPTe1" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> और गृह मंत्री अमित शाह के प्रयासों के कारण देश को फिर से महासभा का आयोजन करने का मौका मिला है, जो चाहते थे कि यह भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ वर्ष के दौरान देश में आयोजित किया जाए. महासभा एक वार्षिक कार्यक्रम होता है, जिसका आयोजन प्रत्येक सदस्य देश द्वारा बारी-बारी से किया जाता है.</p> <p style="text-align: justify;">केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने इस साल भारत में वैश्विक सुरक्षा कैलेंडर में इस महासभा का आयोजन करने का विचार तत्कालीन इंटरपोल महासचिव जुर्गन स्टॉक के साथ बैठक के दौरान रखा था, जिन्होंने 30 अगस्त, 2019 को उनसे मुलाकात की थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>18 अक्टूबर से शुरू होगी महासभा</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि 18 अक्टूबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम में भ्रष्टाचार और साइबर अपराध (Cyber Crime), इंटरनेट पर प्रसारित बाल यौन शोषण सामग्री, लापता व्यक्तियों और आतंकवाद के अलावा दुनिया भर में भगोड़े अपराधियों पर नजर रखने के लिए विभिन्न देशों की पुलिस के बीच सहयोग में सुधार के लिए नयी तकनीकों और तंत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Cyrus Mistry Accident: मुंबई-अहमदाबाद हाइवे के 100 km के हिस्से में गई 62 लोगों की जान, साइरस मिस्त्री की भी यहीं हुई मौत" href="https://ift.tt/SZi0CVX" target="null">Cyrus Mistry Accident: मुंबई-अहमदाबाद हाइवे के 100 km के हिस्से में गई 62 लोगों की जान, साइरस मिस्त्री की भी यहीं हुई मौत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Pakistani Drone: जम्मू-कश्मीर के सांबा में देखा गया पाकिस्तानी ड्रोन, सर्च ऑपरेशन जारी" href="https://ift.tt/alYFyzm" target="null">Pakistani Drone: जम्मू-कश्मीर के सांबा में देखा गया पाकिस्तानी ड्रोन, सर्च ऑपरेशन जारी</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/jvWzrRc
comment 0 Comments
more_vert