MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

West Bengal: मंत्री को हटाने के बाद ममता बुधवार को करेंगी कैबिनेट में फेरबदल, 3-4 नए चेहरों को मिलेगी जगह

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>West Bengal:</strong> पश्चिम बंगाल (West Bengal) में शिक्षक भर्ती घोटाले (SSC Scam) में पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की गिरफ्तारी और उनके मंत्री और पार्टी से निकाले जाने के बाद ये अटकलें लगाई जा रही थी कि&nbsp; ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी सरकार आज कैबिनेट में बड़ा फेरबदल कर सकती हैं. लेकिन, ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए साफ किया कि बुधवार को कैबिनेट में फेरबदल किया जाएगा. उन्होंने कहा, ' मीडिया में खबरें चल रही हैं कि आज मंत्रिमंडल पूरी तरह बदली जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. बंगाल सीएम ने कहा कि मंत्रिमंडल में थोड़ा फेरबदल करना होगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने आगे कहा कि पार्थ जेल में हैं, सुब्रत दा, साधन दा की मृत्यु हो गई है. ऐसे में पार्थ का मंत्रालय मेरे पास हैं, मैं अकेले कितने विभाग संभालू? फिलहाल बहुत से विभाग खाली पड़े हैं. ममता बनर्जी ने आगे कहा कि हम 4-5 मंत्रियों को दल के काम में लगाएंगे और 3-4 नयए लोगों को लाया जायेगा. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि परसों कैबिनेट में फेरबदल किया जाएगा. बंगाल सीएम ने इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्य के 7 नए जिलों की घोषणा भी की. कैबिनेट फेरबदल के बारे में उन्होंने कहा कि ये कोई बड़ा उलटफेर नहीं बल्कि छोटे बदलाव होंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p><strong><a title="Sanjay Raut Arrest LIVE: ED कोर्ट में राउत की पेशी से पहले हलचल तेज, 160 जवान तैनात, 18 घंटे की पूछताछ के बाद किया गया गिरफ्तार" href="https://ift.tt/GwEDbNJ" target="">Sanjay Raut Arrest LIVE: ED कोर्ट में राउत की पेशी से पहले हलचल तेज, 160 जवान तैनात, 18 घंटे की पूछताछ के बाद किया गया गिरफ्तार</a></strong></p> <p><strong><a title="Sanjay Raut Arrested: 18 घंटे लंबी पूछताछ, आधी रात गिरफ्तारी... मनी लॉन्ड्रिंग केस में संजय राउत को लेकर पढ़ें अब तक के अपडेट्स" href="https://ift.tt/svA7yr0" target="">Sanjay Raut Arrested: 18 घंटे लंबी पूछताछ, आधी रात गिरफ्तारी... मनी लॉन्ड्रिंग केस में संजय राउत को लेकर पढ़ें अब तक के अपडेट्स</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/fgBUD3w