<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan Corona News:</strong> कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना के संक्रमण को लेकर लगातार चिंता जता रहे हैं और आम लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि कोरोना का संक्रमण अभी गया नहीं है. अगस्त महीने में धार्मिक पर्व मोहर्रम, रक्षाबंधन, गणेश चतुर्थी के चलते खरीदारी को लेकर बाजारों में भीड़-भाड़ का माहौल रहेगा साथी राजस्थान में छात्रसंघ इकाइयों के चुनाव भी इसी महीने होने हैं</p> <p style="text-align: justify;"><strong>युद्धस्तर पर हो रहा वैक्सीनेशन</strong><br />कोरोना वायरस की संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन युद्धस्तर पर किया गया पहली व दूसरी फ्री वैक्सीनेशन के बाद अब सरकार ने प्रिकॉशन रोज को भी फ्री कर दिया है इसको लेकर भी स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है और प्रिकॉशन लगाई जा रही है</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन 8 जिलों में हैं सबसे ज्यादा मरीज</strong><br />राजस्थान के 8 जिलों में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. ताजा मामलों की बात करें तो कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज इन जिलों में इतने इतने उपलब्ध हैं. जयपुर 1606, जोधपुर 1078, बीकानेर 528, अलवर 342, उदयपुर 318, भीलवाड़ा 213, सिरोही 204, संक्रमित मरीज मौजूद हैं. जिनका उपचार चल रहा है. रिकवरी वेट भी जानकारों के अनुसार काफी अच्छी है क्योंकि आम लोगों के व्यक्ति नेशन होने के बाद कोरोना का संक्रमण इतना घातक नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;">इस साल जनवरी से लेकर जुलाई महीने तक कोरोना वायरस के संक्रमण व डेथ के आंकड़े इस प्रकार है एक नजर इस पर भी डालिए.</p> <p style="text-align: justify;">महीना संक्रमित डेथ</p> <p style="text-align: justify;">जनवरी 2022 250194 304<br />फरवरी 2022 73395 269<br />मार्च 2022 3170 15<br />अप्रैल 2022 679 00<br />मई 2022 2098 05<br />जून 2022 2677 08<br />जुलाई 2022 5837 15</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rajasthan Health News: टीबी मुक्त होगा राजस्थान, सबसे ज्यादा रोगी ढूंढ़कर लाने वाले कर्मचारी होंगे सम्मानित" href="
https://ift.tt/kYCX8jh" target="_blank" rel="noopener">Rajasthan Health News: टीबी मुक्त होगा राजस्थान, सबसे ज्यादा रोगी ढूंढ़कर लाने वाले कर्मचारी होंगे सम्मानित</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rajasthan News: राजस्थान में सरकारी स्कूलों के कुक-कम हेल्परों के बनेंगे श्रम कार्ड, मिलेंगे ये फायदे" href="
https://ift.tt/FXahcTB" target="">Rajasthan News: राजस्थान में सरकारी स्कूलों के कुक-कम हेल्परों के बनेंगे श्रम कार्ड, मिलेंगे ये फायदे</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/fgBUD3w
comment 0 Comments
more_vert