
<p style="text-align: justify;"><strong>Rakul Preet On Criticisms Of Cuttputlli: </strong>बॉ़लीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की फिल्म कठपुतली (Cuttputtli) हाल ही में ओटीटी पर रिलीज कर दी गई. फिल्म 'कठपुतली' रिलीज के बाद से ही ओटीटी पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. हालांकि थ्रिलर और सस्पेंस पर आधारित कठपुतली में कुछ लोगों को अक्षय और रकुल का रोमांटिक एंगल पसंद नहीं आ रहा है. कई क्रिटिक्स ने भी फिल्म में उनके रोमांस सीन पर सवाल उठाए हैं. वहीं अब इसे लेकर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का बयान सामने आया है.</p> <p style="text-align: justify;">अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह की ये फिल्म कठपुतली साल 2018 में रिलीज हुई हिट तमिल फिल्म Ratsasan की हिंदी रीमेक है. जहां कई लोगों ने फिल्म में मर्डर मिस्ट्री की प्रशंसा की है, वहीं कुछ लोगों ने यह का कहना है अक्षय और रकुल के बीच के रोमांटिक एंगल का कहानी से कोई लेना देना नहीं है. फिल्म में दिखाया गया दोनों के बीच के रोमांटिक कैमिस्ट्री को हटाया भी जा सकता था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रकुल प्रीत ने दिया बयान</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं इस तरह के बयानों पर अब रकुल प्रीत सिंह ने अपने विचार रखे हैं. लोगों का यह मानना के है कि अक्षय और रकुल की रोमांटिक कैंमिस्ट्री ने फिल्म के मिस्ट्री थ्रिलर के रोमांच को खत्म खर दिया है. इस पर रकुल ने इंडियन एक्सप्रेस को बयान किया. उन्होंने बताया कि दर्शकों के बीच एक ऐसा वर्ग भी है जो रोमांस, सॉन्ग, डांस भी पसंद करता है. ये सब फिल्म को मसालेदार बनाती है और कठपुतली हर तरह के दर्शकों को ध्यानमे रखकर बनाई गई है.</p> <p style="text-align: justify;">एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि आज आप कहते हैं कि तेलुगु सिनेमा अच्छा कर रहा है तो वो दर्शकों के सामने पूरा मसाला पेश कर रहा है. आज के वक्त पर लोगों को एंटरटेनमेंट चाहिए. लोगों का जीवन फिछले कुछ सालों से काफी मुश्किल भरा रहा है. इंडियन सिनेमा का एक बड़ा वर्ग कहानी में हर तरह के कंटेंट का पूरा मजा लेता है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Brahmastra: थिएटर्स में पहुंची करण जौहर की ब्रह्मास्त्र, उधर विवेक अग्निहोत्री ने 'कॉफी क्लब' पर दिया बड़ा बयान" href="
https://ift.tt/6rxOQDR" target="">Brahmastra: थिएटर्स में पहुंची करण जौहर की ब्रह्मास्त्र, उधर विवेक अग्निहोत्री ने 'कॉफी क्लब' पर दिया बड़ा बयान</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Urfi Javed का बड़ा खुलासा- 8 सालों से सिर पर था भारी कर्ज, Bigg Boss OTT को लेकर भी कही ये बड़ी बात" href="
https://ift.tt/0RHPAwl" target="">Urfi Javed का बड़ा खुलासा- 8 सालों से सिर पर था भारी कर्ज, Bigg Boss OTT को लेकर भी कही ये बड़ी बात</a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/uHI0Bnr
comment 0 Comments
more_vert