
<p style="text-align: justify;"><strong>Shadab Khan Asia Cup 2022 Pakistan vs Sri lanka Dubai: </strong>पाकिस्तान को एशिया कप 2022 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में श्रीलंका ने 23 रनों से जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने फाइनल मैच में कई गलतियां कीं, जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. पाक गेंदबाज शादाब खान ने हार के बाद एक इमोशनल ट्वीट किया और फैंस से माफी मांगी. शादाब ने पाकिस्तान को मिली हार की जिम्मेदारी ली.</p> <p style="text-align: justify;">श्रीलंका ने फाइनल मैच में पहले बैटिंग करते हुए 170 रन बनाए. इसके जवाब में पाक टीम 147 रन ही बना सकी. इस तरह श्रीलंका ने 23 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच के दौरान शादाब खान ने एक कैच छोड़ दिया था. इसके लिए उन्होंने अपने फैंस से मांगी. शादाब ने हार की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''कैचेज विन मैचेज. सॉरी, मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं.'' उन्होंने इस कैप्शन के साथ पाक टीम की फोटो भी ट्वीट की है. </p> <p style="text-align: justify;">पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए फाइनल मैच में 170 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए भानुका राजपक्षे ने 45 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 71 रन बनाए. उनकी इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 147 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस तरह उसे 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Catches win matches. Sorry, I take responsibility for this loss. I let my team down. Positives for team, <a href="
https://twitter.com/iNaseemShah?ref_src=twsrc%5Etfw">@iNaseemShah</a>, <a href="
https://twitter.com/HarisRauf14?ref_src=twsrc%5Etfw">@HarisRauf14</a>, <a href="
https://twitter.com/mnawaz94?ref_src=twsrc%5Etfw">@mnawaz94</a> and the entire bowling attack was great. <a href="
https://twitter.com/iMRizwanPak?ref_src=twsrc%5Etfw">@iMRizwanPak</a> fought hard. The entire team tried their best. Congratulations to Sri Lanka <a href="
https://t.co/7qPgAalzbt">
pic.twitter.com/7qPgAalzbt</a></p> — Shadab Khan (@76Shadabkhan) <a href="
https://twitter.com/76Shadabkhan/status/1569035324923445248?ref_src=twsrc%5Etfw">September 11, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/8oqYG4D Cup 2022 की चैंपियन श्रीलंका पर पैसों की बारिश, जानें किस खिलाड़ी को कितना मिला इनाम</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/OcrlxzS World Cup 2022 के लिए Team India की आज हो सकती है घोषणा, इस दिग्गज बल्लेबाज मिल सकती है जगह</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/mgTKH1w
comment 0 Comments
more_vert