
<p style="text-align: justify;"><strong>Rajinikanth Soundarya Birth To Baby Boy: </strong>साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) एक बार फिर से नाना बन गए है. रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने (Soundarya Rajinikanth) ने बेटे को जन्म दिया है. सौंदर्या ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ ये जानकारी शेयर की है. सौंदर्या रजनीकांत की पहली शादी बिजनेसमैन अश्विन राम कुमार से हुई थी, जिससे उनको एक बेटा वेद भी है. अब दूसरी शादी के बाद सौंदर्या दूसरी बार मां बनी हैं. </p> <p style="text-align: justify;">सौंदर्या ने ट्वीट कर ये खुशी शेयर करते हुए लिखा है कि ईश्वर की अपार कृपा और हमारे माता-पिता के आशीर्वाद से विशगन, वेद और मैं वेद के छोटे भाई वीर रजनीकांत वनंगमुडी का आज 11/9/22 में स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं. इसके साथ ही सौंदर्या ने ढेर सारी फोटोज़ भी शेयर की हैं. </p> <p style="text-align: justify;">ये तस्वीरें सैंदर्या के मैटेरनिटी फोटशूट के दौरान की हैं, जिनमें सौंदर्या पति विशगन और बेटे वेद के साथ फोटोशूट कराती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही सौंदर्या ने अपने बेबी ब्वॉय की झलक भी शेयर की है. एक फोटो में सौंदर्या बेबी ब्वॉय की उंगुली थामें नजर आ रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2019 में की थी दूसरी शादी</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि ऐश्वर्या की पहली शादी 2010 में अश्विन रामकुमार से हुई थी. करीब 7 साल साथ रहने के बाद ऐश्वर्या और अश्विन का तलाक हो गया था. दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम वेद है. इसके बाद ऐश्वर्या ने साल 2019 में दूसरी शादी विशागन से की है. अब ऐश्वर्या और विशागन एक बेटे की मां बनी है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="जब Aishwarya Rai को लेकर Emraan Hashmi ने किया था ऐसा कमेंट, मांगनी पड़ी थी माफ़ी" href="
https://ift.tt/oPFsB1k" target="">जब Aishwarya Rai को लेकर Emraan Hashmi ने किया था ऐसा कमेंट, मांगनी पड़ी थी माफ़ी</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="जब भरी महफिल में Salman Khan ने किया था खुलासा, कहा- इस अभिनेत्री की तस्वीरों को जूम करके देखता हूं." href="
https://ift.tt/vDoYTqy" target="">जब भरी महफिल में Salman Khan ने किया था खुलासा, कहा- इस अभिनेत्री की तस्वीरों को जूम करके देखता हूं.</a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/jB1mNA2
comment 0 Comments
more_vert