Shah Faesal: प्रशासनिक सेवा में हुई शाह फैसल की वापसी, पर्यटन मंत्रालय में मिला ये अहम पद
<p style="text-align: justify;"><strong>IAS Officer Shah Faesal:</strong> कश्मीरी आईएएस अधिकारी शाह फैसल (Shah Faesal) भारतीय प्रशासनिक सेवा में (IAS) वापसी हो गई है. आज शाह फैसल को पर्यटन विभाग (Tourism Department) में उप सचिव (Deputy Secretary) के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई. बता दें कि शाह फैसल सिविल सर्विस एग्जाम 2010 के बैच के टॉपर रहे थे. उन्होंने तीन साल पहले आईएएस की नौकरी छोड़कर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में राजनीति में कदम रखा था. उन्होंने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी जम्मू और कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (JKPM) बनाई. हांलाकि, केंद्र सरकार ने शाह फैसल के इस्तीफे को मंजूर नहीं किया था. </p> <p style="text-align: justify;">शाह फैसल का राजनीति में ज्यादा दिन तक मन नहीं लगा इसके बाद उन्होंने फिर से प्रशासनिक सेवा में लौटने की सोची. केंद्र सरकार ने भी उन्हें वापिस प्रशासनिक सेवा में लौटने की मंजूरी दे दी. सरकार ने ना केवल शाह फैसल का प्रशासनिक सेवा में लौटने को मंजूरी बल्कि, उन्हें केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय में उप सचिव के पद पर तैनात भी किया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सोशल मीडिया पर दी जानकारी</strong></p> <p style="text-align: justify;">शाह फैसल ने अपनी इस नई शुरूआत की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, “मेरे जीवन के आठ महीनों (जनवरी 2019-अगस्त 2019) ने इतना सामान बनाया कि मैं लगभग समाप्त हो गया था. एक कल्पना का पीछा करते हुए, मैंने लगभग वह सब कुछ खो दिया जो मैंने वर्षों में बनाया था. काम, मित्र, प्रतिष्ठा, सार्वजनिक सद्भावना, लेकिन मैंने कभी उम्मीद नहीं खोई, मेरे आदर्शवाद ने मुझे निराश किया था."</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, "लेकिन मुझे खुद पर भरोसा था. कि मैं अपने द्वारा की गई गलतियों को पूर्ववत करूंगा. यह जीवन मुझे एक और मौका देगा. मेरा एक हिस्सा उन 8 महीनों की याद से थक गया है और उस विरासत को मिटाना चाहता है. इसका बहुत कुछ जा चुका है. मुझे विश्वास है कि समय बाकी को मिटा देगा."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तीन साल पहले दिया था आईएएस की नौकरी से इस्तीफा</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने वाले पहले कश्मीरी, फैसल को 2008 में होम कैडर आवंटित किया गया था. डॉक्टर से नौकरशाह बने फैसल ने राज्य में कई पदों पर काम किया और सरकार में उनकी आखिरी तैनाती जम्मू और कश्मीर पावर डेवलपमेंट के प्रबंध निदेशक के रूप में थी. निगम (जेकेपीडीसी) उन्हें जून 2018 में हार्वर्ड कैनेडी स्कूल में एडवर्ड मेसन फेलो के रूप में चुना गया था और एक साल बाद सरकारी सेवा में फिर से शामिल होने वाले थे. </p> <p><strong>इसे भी पढ़ेंः-</strong></p> <p><strong><a title="Salman Rushdie Health Update: कई घंटे तक चली सर्जरी के बाद वेंटिलेटर पर हैं लेखक सलमान रुश्दी, आंख गंवाने का खतरा" href="https://ift.tt/6AKbvwD" target="">Salman Rushdie Health Update: कई घंटे तक चली सर्जरी के बाद वेंटिलेटर पर हैं लेखक सलमान रुश्दी, आंख गंवाने का खतरा</a></strong></p> <p><strong><a title="Har Ghar Tiranga: 'हर घर तिरंगा' अभियान का आज से आगाज, 15 अगस्त तक हर घर में लहराएगा का देश का झंडा" href="https://ift.tt/Lk9QNv3" target="">Har Ghar Tiranga: 'हर घर तिरंगा' अभियान का आज से आगाज, 15 अगस्त तक हर घर में लहराएगा का देश का झंडा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WZjGOKf
comment 0 Comments
more_vert