UP Election: दूरबीन से EVM की निगरानी कर रहे हैं सपा उम्मीदवार योगेश वर्मा, अखिलेश यादव का है ऑर्डर
<p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के नतीजे 10 मार्च को घोषित होंगे. मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी ने ईवीएम पर निगरानी रखनी शुरू कर दी है. पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने प्रत्याशियों को ईवीएम पर नजर रखने का आदेश दिया है. मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार योगेश वर्मा अखिलेश यादव के इस आदेश का पालन कर रहे हैं. वह दूरबीन से EVM की निगरानी कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, "यहां EVM रखी गई हैं, हम दूरबीन से देख रहे हैं कि यहां किसी भी तरह की गतिविधि तो नहीं हो रही. दूरबीन से छत और आसपास के पूरे इलाके पर हम पैनी निगाह रख रहे हैं." योगेश वर्मा ने आगे कहा कि हमने हमारे कार्यकर्ताओं के लिए 8-8 घंटे की 3 शिफ्ट बनाई है, जिसके आधार पर वे तैनात हैं. इसके अलावा आसपास के इलाके की निगरानी के लिए अलग से टीम लगाई है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">उ.प्र: मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार योगेश वर्मा दूरबीन से EVM की निगरानी कर रहे हैं।<br /><br />उन्होंने कहा, "यहां EVM रखी गई हैं, हम दूरबीन से देख रहे हैं कि यहां किसी भी तरह की गतिविधि तो नहीं हो रही। दूरबीन से छत और आसपास के पूरे इलाके पर हम पैनी निगाह रख रहे हैं।" <a href="https://t.co/UWvVT8hFCJ">pic.twitter.com/UWvVT8hFCJ</a></p> — ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="https://twitter.com/AHindinews/status/1501120742926077953?ref_src=twsrc%5Etfw">March 8, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">योगेश वर्मा ने कहा कि हमारी लड़ाई सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ है और पिछले साल पंचायत चुनावों के दौरान सत्ताधारी दल के नेताओं द्वारा चुनावी मानदंडों का घोर उल्लंघन देखने के बाद, हम लोगों के वोट खोने का जोखिम नहीं उठा सकते. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>10 मार्च को आएंगे नतीजे</strong></p> <p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. मेरठ जिले में विधानसभा की सात सीटें हैं. यहां पर दो स्थानों पर मतगणना होगी. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विवि मोदीपुरम में तीन विधानसभाओं के मत गिने जाएंगे. वहीं नवीन फल मंडी हापुड़ रोड लोहिया नगर में चार विधानसभा सीटों के मतों की गिनती होनी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Ukraine-Russia War: सूमी की यूनिवर्सिटी में फंसे हैं 750 से ज्यादा भारतीय छात्र, जानें भारत सरकार की क्या है कोशिश" href="https://ift.tt/7RevTaZ" target="">Ukraine-Russia War: सूमी की यूनिवर्सिटी में फंसे हैं 750 से ज्यादा भारतीय छात्र, जानें भारत सरकार की क्या है कोशिश</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Russia Ukraine War: 'जिन लोगों ने मुझे चुना है, वे सरेंडर करने को तैयार नहीं हैं', अमेरिकी मीडिया से बोले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की" href="https://ift.tt/H1JO7Kp" target="">Russia Ukraine War: 'जिन लोगों ने मुझे चुना है, वे सरेंडर करने को तैयार नहीं हैं', अमेरिकी मीडिया से बोले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WNUo08a
comment 0 Comments
more_vert