<p style="text-align: justify;">आज पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को बड़ी धूमधाम से मना रही है. इस खास दिन को महिला सशक्तिकरण के रूप में मनाया जाता है. सरकार महिलाओं की सामाजिक स्थिति को बेहतर करने और उन्हें आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए तरह-तरह की स्कीम लेकर आती रहती है. उन्हीं में से एक स्कीम का नाम है सुकन्या समृद्धि योजना. हर माता पिता को अपनी बेटी के जन्म के बाद उसकी पढ़ाई लिखाई और शादी के खर्चे की चिंता रहती है. इस चिंता को दूर करने के लिए सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की है.</p> <p style="text-align: justify;">इस स्कीम के तहत आप पोस्ट ऑफिस में अपनी बिटिया के नाम से अकाउंट खुलवा सकते हैं. यह पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स के अंतर्गत आता है. इस स्कीम से बच्ची को भविष्य में पढ़ाई और शादी के लिए पैसे मिलते हैं. इससे वह आत्मनिर्भर बन पाती है. तो चलिए हम आपको इस स्कीम के बारे में जानकारी देते हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सुकन्या समृद्धि योजना में सरकार द्वारा दिया जाता है इतना ब्याजदर</strong><br />आपको बता दें कि सरकार सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आपको 7.6 प्रतिशत ब्याज दर कंपाउंडिंग के आधार पर दिया जाता है. इस ब्याज दर को 1 अप्रैल 2020 से लागू किया गया है. ध्यान रखें कि यह ब्याज दर सालाना कंपाउंडिंग के आधार पर मिलती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ी बड़ी बातें-</strong><br />सुकन्या समृद्धि योजना में आपको कम से कम हर वित्त वर्ष में 250 रुपये का न्यूनतम निवेश करना जरूरी है. ध्यान रखें कि न्यूनतम निवेश की राशि 50 के मल्टीपल में होनी चाहिए. इसके साथ ही अधितम एक वित्त वर्ष में आप ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख तक का निवेश कर सकते हैं.इसके साथ ही यह अकाउंट 10 साल से कम उम्र की बच्ची के नाम पर खुलता है. एक परिवार में केवल दो बच्चियों को इस योजना का लाभ मिलता सरकता है. इस योजना के तहत जमा धनराशि को केवल बच्ची 18 साल की होने पर निकाल सकती है. अगर किसी व्यक्ति को एक साथ 3 बच्चे पैदा ली है तो वह दो से ज्यादा अकाउंट खोल सकता है. इस स्कीम में निवेश करने पर माता पिता को इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये की टैक्स छूट का लाभ मिलता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सुकन्या समृद्धि योजना मैच्योरिटी पर मिलता है यह लाभ-</strong><br />आपको बता दें कि बच्ची के 21 साल के होने के बाद आप अकाउंट में जमा कुल राशि ब्याज समेत निकाल सकते हैं. उससे पहले बच्ची के 18 साल के होने पर 50 प्रतिशत राशि निकाली जा सकती है. यह पैसे केवल बच्ची के बालिग होने के बाद ही निकाली जा सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/investment-tips-if-you-are-planning-to-get-good-returns-of-your-investment-mutual-fund-mis-senior-citizen-scheme-2076698"><strong>लंबे समय के इन्वेस्टमेंट ऑप्शन्स की है तलाश, इन स्कीम में करें निवेश, मैच्योरिटी के समय मिलेंगी मोटी रकम</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/aadhaar-bank-account-linking-process-follow-these-easy-steps-to-link-aadhaar-and-bank-account-with-this-online-process-2076739"><strong>इस तरह जल्द से जल्द बैंक अकाउंट को आधार से करें लिंक, फॉलो करें यह आसान तरीका</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/WNUo08a
comment 0 Comments
more_vert