MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

RSS की 'कठपुतली' बताए जाने पर CM बोम्मई ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कही ये बात

RSS की 'कठपुतली' बताए जाने पर CM बोम्मई ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कही ये बात
india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Karnataka CM Basavaraj Bommai:</strong> कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने हाल ही में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की &lsquo;कठपुतली&rsquo; करार दिया था. अब मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bomma) ने कहा कि उन्हें आरएसएस के साथ जुड़कर खुद पर गर्व महसूस होता है. शुक्रवार को राज्य के तुमकुरु क्षेत्र में एक सरकारी कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा, &ldquo;मैं अपने सिद्धांतों और देशभक्ति के कारण खुद को आरएसएस के साथ गर्व से जोड़ता हूं.&rdquo;</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि विपक्षी कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने निशाना साधते हुए सीएम बोम्मई को आरएसएस की कठपुतली बताया था और एक &lsquo;अक्षम&rsquo; व्यक्ति करार दिया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2008 में ही बीजेपी में शामिल हुए थे बोम्मई</strong><br />कर्नाटक के सीएम का आरएसएस से पुराना नाता नहीं रहा है वह समाजवादी आंदोलनों और जनता दल पार्टी से अपने पिता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस आर बोम्मई की तरह जुड़े होने के बाद 2008 में ही भाजपा में शामिल हुए थे. वैसे बोम्मई लंबे समय से भाजपा के नेताओं की तुलना में यह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि वह आरएसएस के विचारों और सिद्धांतों के साथ जुड़े हुए हैं. ऐसे में वह विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. बोम्मई ने कुछ हफ्ते पहले कहा था कि कांग्रेस आरएसएस के खिलाफ बदनामी का अभियान चला रही है लेकिन लोग आरएसएस के बारे में सब कुछ जानते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आरएसएस एक देशभक्त, </strong><strong>राष्ट्रवादी संगठन है- बोम्मई</strong><br />बोम्मई ने पूर्व में कहा था, &ldquo;आरएसएस एक देशभक्त, राष्ट्रवादी संगठन है जो समाज सेवा में लगा हुआ है. आपदाओं के दौरान लोगों को बचाने में आरएसएस के कार्यकर्ता सबसे आगे थे. RSS ने कई राज्यों में सराहनीय कार्य किया है. कांग्रेस पार्टी और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया को आरएसएस का दुश्मन माना जाता है. इस स्टैंड के कारण कांग्रेस कई राज्यों में सत्ता और अपना आधार खो चुकी है.यह कर्नाटक में भी दोहराया जाएगा, &rdquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बोम्मई पर कांग्रेस और जेडीएस दलों ने लगाए हैं कई आरोप</strong><br />28 जुलाई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में बोम्मई का एक साल का कार्यालय पूरा हुआ है. इस दौरान बोम्मई पर विपक्षी कांग्रेस और जेडीएस दलों ने लगातार सीएम के रूप में बने रहने के प्रयास में दक्षिणपंथी समूहों के सांप्रदायिक एजेंडे से आंखें मूंदने का आरोप लगाया है. पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) पार्टी के नेता एच डी कुमारस्वामी ने हाल ही में कहा था, &ldquo;हमारे मुख्यमंत्री कुछ संगठनों की कठपुतली हैं.उन्हीं के इशारे पर वह सरकार चला रहे हैं. अपनी सीट की रक्षा के लिए, वह जो कुछ भी कहते हैं, वह सुन रहे हैं.&rdquo;</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने ये भी कहा था, &ldquo;मेरी राय में, यह सरकार स्वतंत्र नहीं है. कुछ रिमोट कंट्रोल होता है जो सरकार चलाने के लिए काम करता है. उनके पास सरकार चलाने की ताकत नहीं है. आरएसएस के पास रिमोट है. सरकार राज्य के लोगों की सराहना जीतने के लिए नहीं चल रही है बल्कि संघ परिवार को प्रभावित करने के लिए चलाई जा रही है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Munawar Delhi Show: मुनव्वर फारूकी का शो कैंसिल होने पर भड़कीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा, दिल्ली पुलिस से पूछा ये सवाल" href="https://ift.tt/wfcPYTp" target="">Munawar Delhi Show: मुनव्वर फारूकी का शो कैंसिल होने पर भड़कीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा, दिल्ली पुलिस से पूछा ये सवाल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Yogi Against Drug Mafia: Twitter पर छाया सीएम योगी का जलवा, ट्रेंड हुआ #YogiAgainst_DrugMafia, जानिए वजह" href="https://ift.tt/yGD1wjt" target="">Yogi Against Drug Mafia: Twitter पर छाया सीएम योगी का जलवा, ट्रेंड हुआ #YogiAgainst_DrugMafia, जानिए वजह</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/VaAkGZv

Related Post