MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Kashmir Violence: कश्मीर बैंक मैनेजर हत्या मामले पर आप नेता संजय सिंह के बयान पर फिल्म मेकर अशोक पंडित ने कसा तंज

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Kashmir Violence:</strong> कश्मीर में इन दिनों हिंसा का माहौल बना हुआ. जिसकी वजह से एक बार फिर से घाटी का नाम सुर्खियां बटौर रहा है. हाल ही में कश्मीर (Kashmir) में हुई हिंसा में बैंक मैनेजर विजय कुमार की सरेआम हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ( Sanjay Singh) ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. लेकिन इसके दूसरी ओर बॉलीवुड फिल्म मेकर अशोक पंडित (Ashok Pandit) ने आप नेता संजय सिंह पर पलटवार करते हुए तंज कसा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सिद्धू मोसेवाला को लेकर अशोक पंडित रखी अपनी बात&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि घाटी में बैंक मैनेजर की विजय कुमार की हत्या के बाद हर तरफ सियासी माहौल गर्माया हुआ है. जिस पर आप नेता संजय सिंह ने बैंक मैनेजर की हत्या का वीडियो अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है कि एक तरफ कश्मीर जल रहा है, दूसरी ओर मोदी सरकार विपक्षी नेताओं को जेल भेजने में लगी हुई है. देखिए किस तरह से सरेआम आतंकवादियों के जरिए बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या कर दी गई है. ऐसे में मोदी सरकार होश में आओ, कुंभकरन की नींद से &nbsp;जागो. संजय के इस बयान पर फिल्म मेकर अशोक पंडित ने अपनी प्रतिक्रिया रखते हुए ट्वीट किया और लिखा कि संजय सिंह सिद्धू मोसेवाला का वीडियो को भी डाल देते. दरअसल हाल ही में पंजाब के मनसा जिले में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिन दहाड़े गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी.&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi"><a title="सिद्धू मूसेवाला" href="https://ift.tt/SA4EIaD" data-type="interlinkingkeywords">सिद्धू मूसेवाला</a> का विडीओ भी डाल देते ! <a href="https://ift.tt/GCAT5dz> &mdash; Ashoke Pandit (@ashokepandit) <a href="https://twitter.com/ashokepandit/status/1532654127691571200?ref_src=twsrc%5Etfw">June 3, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अशोक पंडित हैं मशहूर फिल्म मेकर</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौर किया जाए अशोक पंडित (Ashok Pandit) के बारे में तो वह हिंदी सिनेमा जगत (Bollywood) के जाने माने फिल्म मेकर हैं. मालूम हो कि अशोक पंडित ने अपने करियर में अनकही, शीन, मैंने गांधी को नहीं मारा &nbsp;और सी कंपनी जैसी फिल्मों को बनाया है. इतना ही नहीं मौजूदा समय में अशोक पंडित इंडियन फिल्म और टेलीविजन डारेक्टर एसोशिएसन के अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं. हालांकि अपने बेवाक अंदाज के लिए अशोक पंडित काफी मशहूर हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Akshay Kumar: एक फिल्म में काम करने के 100 करोड़ तक फीस लेते हैं अक्षय कुमार, नेटवर्थ जानकर हैरान रह जाएंगे आप!" href="https://ift.tt/LEU1CPg" target="">Akshay Kumar: एक फिल्म में काम करने के 100 करोड़ तक फीस लेते हैं अक्षय कुमार, नेटवर्थ जानकर हैरान रह जाएंगे आप!</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Kundali Bhagya Update: कुंडली भाग्य शो को नहीं छोड़ेंगे धीरज धूपर, ये है नया ट्विस्ट" href="https://ift.tt/mlWtu7s" target="">Kundali Bhagya Update: कुंडली भाग्य शो को नहीं छोड़ेंगे धीरज धूपर, ये है नया ट्विस्ट</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Zi8oc0b