<p style="text-align: justify;"><strong>India vs South Africa T20 Series 2022:</strong> भारतीय टीम साउथ अफ्रीका (South Africa) के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में बॉयो बबल (Bio bubble) नहीं होगा. दरअसल, पिछले 2 सालों में पहली बार ऐसा होगा जब भारत में होने वाले किसी द्विपक्षीय श्रृंखला में बॉयो बबल (Bio bubble) नहीं होगा. पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण (Corona Pandemic) के मामले तेजी से बढ़े हैं, इस कारण मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट (Corona Test) होगा. इस सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले भारत टीम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेली थी. उस सीरीज में सख्त बॉयो बबल (Bio bubble) का पालन करना जरूरी था. साथ ही खिलाड़ियों को भीड़-भाड़ वाले जगह पर जाने से बचने की सलाह दी गई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>खिलाड़ियों का होगा कोरोना टेस्ट</strong></p> <p style="text-align: justify;">BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस सीरीज में बॉयो बबल (Bio bubble) नहीं होगा. उन्होंने आगे कहा कि चूंकि कोरोना संक्रमण (Corona Pandemic) के मामले बढ़ रहे हैं. इसलिए हमें कुछ प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए मास्क जरूरी होगा. हमारी कोशिश होगी कि कोरोना मुक्त वातावरण में इस सीरीज का आयोजन किया जाए. इससे पहले BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कहा कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में खिलाड़ियों के लिए बॉयो बबल (Bio bubble) था, लेकिन अब नहीं होगा. उन्होंने कहा कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों की कोरोना जांच (Corona Test) होगी, लेकिन बॉयो बबल (Bio bubble) नहीं होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ियों का होगा फिटनेस टेस्ट</strong></p> <p style="text-align: justify;">तेंबा बाबूमा (Temba Babuma) की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीकन टीम ने दिल्ली (Delhi) में प्रैक्टिस शुरू कर दिया है. भारतीय टीम रविवार को दिल्ली पहुंचेगी, जबकि सोमवार प्रैक्टिस शुरू करेगी. वहीं, इस सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट से भी गुजरना होगा. गौरतलब है कि इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया है. जबकि केएल राहुल (KL Rahul) इस टीम के कप्तान होंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम</strong></p> <p style="text-align: justify;">केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/sports/cricket/this-is-how-rashid-khan-practices-snake-shot-video-surfaced-2138752">इस तरह Rashid Khan करते हैं 'स्नेक शॉट' की प्रैक्टिस, सामने आया वीडियो</a><br /></strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/FzyYD5m Tendulkar को मिली कपिल देव से सलाह, 'अगर तुम अपने पिता की तरह 50% भी बन गए तो..'</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Zi8oc0b
comment 0 Comments
more_vert