Prophet Muhammad Row: टी राजा सिंह को बीजेपी ने पार्टी से निलंबित किया, पैगंबर मोहम्मद पर की थी विवादित टिप्पणी
<p style="text-align: justify;"><strong>BJP Suspends T Raja Singh:</strong> विधायक टी राजा सिंह को बीजेपी ने पार्टी से निलंबित कर दिया है. उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी. बीजेपी ने राजा को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है और 10 दिन में जवाब मांगा है. नोटिस में उनसे पूछा गया है कि क्यों न आपको पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए. इससे पहले पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने राजा को हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया था.</p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी विधायक ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की आलोचना करते हुए सोमवार को एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में वह कथित तौर पर एक धर्म विशेष के खिलाफ विवादित टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. फारुकी ने हाल ही में शहर में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी नेता की गिरफ्तारी की मांग करते हुए लोगों ने सोमवार रात को हैदराबाद के कई हिस्सों में प्रदर्शन किया. ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (एआईएमआईएम) के सूत्रों ने बताया कि पार्टी के कई विधायक और वृहद हैदराबाद नगर निगम के पार्षद पुलिस थानों पर पहुंचे, वहां प्रदर्शन किया और राजा सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ने बताया कि सिंह के खिलाफ कई पुलिस थानों में शिकायत दर्ज कराई गई है. दबीरपुर पुलिस थाने के निरीक्षक जी कोटेश्वर राव ने बताया कि उन्हें राजा सिंह के खिलाफ एक शिकायत मिली है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि बीजेपी विधायक ने एक धर्म विशेष के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की हैं.</p> <p style="text-align: justify;">राव के मुताबिक, सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों में शत्रुता को बढ़ावा देने, जानबूझकर और दुर्भावनार्पूण कृत्य करने, धर्म व धार्मिक मान्यताओं का अपमान करके किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की मंशा तथा आपराधिक धमकी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या बोले टी राजा सिंह?</strong></p> <p style="text-align: justify;">गोशामहल से विधायक सिंह ने गिरफ्तारी के दौरान कहा कि उन्होंने जिस सोशल मीडिया साइट पर अपना वीडियो साझा किया था, उसने उसे हटा दिया है और वह रिहा होने के बाद इस वीडियो क्लिप का ‘दूसरा हिस्सा’ अपलोड करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">सिंह ने कहा, ‘‘उन्होंने यूट्यूब से मेरी वीडियो हटा दी. मुझे नहीं पता कि पुलिस क्या करने जा रही है. जब मैं रिहा हो जाऊंगा तो निश्चित तौर पर वीडियो का दूसरा हिस्सा अपलोड करूंगा. मैं यह धर्म के लिए कर रहा हूं. मैं धर्म के लिए मरने को भी तैयार हूं’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sonali Phogat Died: सोनाली फोगाट के निधन पर इन बिग बॉस स्टार्स को लगा झटका, आंसू नहीं रोक पाईं जैसमीन" href="https://ift.tt/eC5TIkU" target="">Sonali Phogat Died: सोनाली फोगाट के निधन पर इन बिग बॉस स्टार्स को लगा झटका, आंसू नहीं रोक पाईं जैसमीन</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/81gtr9J
comment 0 Comments
more_vert