Watch: 'राष्ट्रपत्नी' वाले अपने दिए बयान पर देखें अधीर रंजन चौधरी ने अब क्या दी क्या सफाई
<p style="text-align: justify;"><strong>Adhir Ranjan On Statement:</strong> कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) के 'राष्ट्रपत्नी' वाले बयान पर एक ओर जहां बीजेपी ने कड़ा रुख दिखाया तो वहीं अब इस पर सफाई देते हुए कहा कि, 'गलती से मेरे मुंह से निकल गया. चूक हो गई अब अगर फांसी देनी है तो फांसी दे दो.' </p> <p style="text-align: justify;">अधीर रंजन ने कहा कि, "मैं पहले भी कई बयान दिए हैं जिसमें मैंने राष्ट्रपति बोला है. अभी एक रिपोर्टर से बात करते हुए मेरे मुंह से राष्ट्रपत्नी निकल गया. मैंने उसे बाद में ढूंढने की कोशिश भी की ये बोलने के लिए कि इसे कहीं डाला ना जाए लेकिन वो मुझे कहीं नहीं मिला और ये किल्प चल गई.' उन्होंने कहा, 'हिंदुस्तान की राष्ट्रपति, चाहें वो ब्राहम्ण हो, चाहे मुस्लमान हो चाहे आदिवासी हो वो हमारे लिए राष्ट्रपति ही है.' </p> <p style="text-align: justify;"><strong>फांसी देनी है तो फांसी दे दो- अधीर रंजन</strong></p> <p style="text-align: justify;">अधीर रंजन ने कहा कि, 'मेरे मुंह से राष्ट्रपत्नी शब्द निकल गया. अब मैं क्या करूं? ये चूके हुई है.' उन्होंने बीजेपी पर मामले को बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब इस चूक के लिए फांसी देनी है तो फांसी दे दो.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="zxx"><a href="https://t.co/fvBNLmI7ah">pic.twitter.com/fvBNLmI7ah</a></p> — Adhir Chowdhury (@adhirrcinc) <a href="https://twitter.com/adhirrcinc/status/1552533324458889216?ref_src=twsrc%5Etfw">July 28, 2022</a></blockquote> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> <p style="text-align: justify;"><strong>राष्ट्रपति और देश से माफी मांगें अधीर रंजन- स्मृति ईरानी</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें, इससे पहले केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP) नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि, अधीर रंजन को देश और राष्ट्रपति से माफी मांगनी चाहिए. स्मृति ने कहा कि, कांग्रेस ने उम्मीदवार के रूप में <a title="द्रौपदी मुर्मू" href="https://ift.tt/lBHkic7" data-type="interlinkingkeywords">द्रौपदी मुर्मू</a> को कठपुतली बताया था था और अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को पत्नी के रूप में संबोधित किया. कांग्रेस के नेता ने ये घृणित काम किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/yO6qRbN Cabinet Decision: शिंदे कैबिनेट का फैसला- गणेश उत्सव और कोरोना नियमों के उल्लंघन के केस होंगे वापस</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/PLMQjAZ News: प्लास्टिक कोटेड और लेमिनेटेड उत्पादों पर महाराष्ट्र में लगा बैन, इस्तेमाल किया होगी यह कार्रवाई</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/T7FX1Oc
comment 0 Comments
more_vert