President Remark Row: 'राष्ट्रपत्नी' वाले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान से भारी बवाल, अब सोनिया गांधी ने दिया ये जवाब
<p style="text-align: justify;"><strong>Sonia Gandhi On President Remark Row:</strong> कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) को 'राष्ट्रपत्नी' बोलने पर गुरुवार को संसद (Parliament) में भारी हंगामा हुआ. भाजपा (BJP) ने कांग्रेस (Congress) नेता द्वारा राष्ट्रपति के प्रति इस शब्द के इस्तेमाल को लेकर विरोध जताया है.</p> <p style="text-align: justify;">संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और स्मृति इरानी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अधीर रंजन चौधरी इस मामले में माफी मांग चुके हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी ने संसद में उठाया ये मामला</strong></p> <p style="text-align: justify;">राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रति कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की अशोभनीय टिप्पणी पर बीजेपी सांसदों ने आज सदन के दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया. बीजेपी की ओर से स्मृति ईरानी ने लोकसभा और निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में ये मामला उठाया. बीजेपी ने राष्ट्रति के प्रित कांग्रेस नेता द्वारा प्रयोग किए गए शब्दों को घृणित और संस्कारों के विरुद्ध करार दिया. बीजेपी ने देश के सर्वोच्च पद पर आसीन आदिवासी महिला के अपमान पर कांग्रेस से माफी मांगने की मांग की. जिसपर अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अधीर इस मामले में पहले ही माफी मांग चुके हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अधीर रंजन चौधरी ने जताया खेद</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को एक टीवी चैनल के प्रोग्राम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहकर संबोधित किया था. तभी से बीजेपी ने उनपर निशाना साधना शुरू कर दिया था. हांलाकि, अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति <a title="द्रौपदी मुर्मू" href="https://ift.tt/lBHkic7" data-type="interlinkingkeywords">द्रौपदी मुर्मू</a> के बारे में की गई टिप्पणी पर सफाई देते हुए कहा कि उनके मुंह से चूकवश एक शब्द निकल गया था. जिसका उन्हें बेहद खेद है. उन्होंने कहा, बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वह इसे उठा रही है. </p> <p><strong>इसे भी पढ़ेंः-</strong></p> <p><strong><a title="Baghdad Protest: श्रीलंका के बाद प्रदर्शनकारियों ने इराकी संसद भवन पर किया कब्जा, PM मुस्तफा ने की शांति की अपील" href="https://ift.tt/IiL73Yg" target="">Baghdad Protest: श्रीलंका के बाद प्रदर्शनकारियों ने इराकी संसद भवन पर किया कब्जा, PM मुस्तफा ने की शांति की अपील</a></strong></p> <p><strong><a title="Monkeypox Guidelines: 21 दिन का आइसोलेशन, घावों को ढककर रखने की सलाह - मंकीपॉक्स के लिए सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश" href="https://ift.tt/yQijNOX" target="">Monkeypox Guidelines: 21 दिन का आइसोलेशन, घावों को ढककर रखने की सलाह - मंकीपॉक्स के लिए सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/T7FX1Oc
comment 0 Comments
more_vert