Maharashtra: रायगढ़ में मिली संदिग्ध बोट, मुंबई का गेटवे ऑफ़ इंडिया पर्यटकों के लिए बंद, जानिए क्यों?
<p style="text-align: justify;"><strong>Gateway Of India:</strong> मुंबई (Mumbai) से क़रीबन 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हरिहरेश्वर बीच (Harihareshwar Beach) पर आज से छह दिन पहले माय लेडी हान नाम की संदिग्ध बोट (Suspicious Boat) मिली थी. इसकी तलाशी लेने पर उसमें से 3 AK-47 और कई गोलियां बरामद हुई थी उस मामले के बाद से ही मुंबई के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों (Tourist Places) में से एक गेटवे ऑफ़ इंडिया (Gateway Of India) पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">हालांकि, ये बोट मुंबई से 200 और पुणे से 170 किमी की दूरी पर रायगढ़ के श्रीवर्धन के हरिहरेश्वर घाट पर मिली. ABP न्यूज़ की टीम जब गेटवे ऑफ़ इंडिया पहुंची तो पाया की सिर्फ़ जिनके पास वहां से छूटने वाली बोट की टिकट हैं उन्ही को अंदर छोड़ा जा रहा है बाक़ी किसी को भी वहां जाने की इजाज़त नहीं दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई पर पाबंदी लगाना ठीक नहीं</strong></p> <p style="text-align: justify;">हमने कई लोगों से बात की जिसने से एक पर्यटक ने कहा की 26/11 का हमला इस जगह ने देखा है और ऐसे में एजेंसियों ने इसे बंद किया है तो कुछ सोचा होगा. हालांकि दूसरे पर्यटकों का मानना है कि मुंबई से इतनी दूर अगर कोई हादसा होता है तो ऐसे में मुंबई में पाबंदी नहीं लगनी चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एटीएस ने आर्म्स एक्ट के तहत किया मामला दर्ज</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें की उस संदिग्ध बोट (Suspicious Boat) मामले में महाराष्ट्र (Maharashtra) ATS ने आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है. इस मामले में ATS सम्बंधित कंपनी से बातचीत कर सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है और ATS ने अब तक किसी भी थियरी को रूल आउट नहीं किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Mumbai: मुंबई के ललित होटल को बम से उड़ाने की धमकी, दो आरोपी गुजरात के वलसाड से गिरफ्तार" href="https://ift.tt/i3crKLR" target="">Mumbai: मुंबई के ललित होटल को बम से उड़ाने की धमकी, दो आरोपी गुजरात के वलसाड से गिरफ्तार</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Mumbai: 26/11 जैसे हमले की धमकी मामले में चार मोबाइल नंबर ने उड़ाई एजेंसियों की नींद, जांच में जुटी क्राइम ब्रांच" href="https://ift.tt/yVI4UCm" target="">Mumbai: 26/11 जैसे हमले की धमकी मामले में चार मोबाइल नंबर ने उड़ाई एजेंसियों की नींद, जांच में जुटी क्राइम ब्रांच</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/S3qWI9B
comment 0 Comments
more_vert