Himachal Pradesh Cloudburst: हिमाचल प्रदेश के चंबा में बादल फटने से एक की मौत, मकानों को खाली कराया
<p style="text-align: justify;"><strong>Himachal Pradesh Cloudburst:</strong> हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में हो रही भारी बारिश( Heavy Rain) से विभिन्न जगहों पर भूस्खलन( Landslide) और बादल फटने से जान माल का नुकसान हुआ है. दर्जन भर घर डूब गए और 100 से ज्यादा लोगों की जान अब तक जा चुकी है. चंबा में 15 वर्षीय लड़का बीती रात हुई तेज बारिश से बाढ़ में बह गया. भड़ोगा में व्यास देव का मकान क्षतिग्रस्त होने से घर में सो रहे 15 साल के युवक की जान भी चली गई. सलूनी उपमंडल के सवानी धार, गुलेल और कंधवार में बाजल फटने (Cloudburst) से 2 कार, 4 पिकअप गाड़ी और 6 बाइक को नाले का तेज बहाव अपने साथ ले गया. . चकोली भड़ेला सड़क मार्ग पर शलेई में लोक निर्माण विभाग (PWD) का पुल बह गया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>लोगों ने क्या कहा? </strong></p> <p style="text-align: justify;">स्थानीय लोगों का कहना कि बादल फटने से उनकी खेती को नुकसान हुआ है. सनूह पंचायत के उप प्रधान आसिफ बट्ट ने कहा की बादल फटने से उनकी फसल बर्बाद हो गई है. साथ ही घरों के डूबने का भी खतरा बना हुआ इसलिए हम सरकार से आर्थिक सहायता की मांग करते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अब तक कितना नुकसान हुआ है? </strong></p> <p style="text-align: justify;">राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार भूस्खलन से राज्य भर में एनएच समेत 81 सड़कें, 79 बिजली ट्रांसफार्मर और 13 पेयजल परियोजनाएं ठप है. मानसून की बरसात से 170 लोगों की मौत और 298 लोग घायल हो चुके हैं. साथ ही 106 पक्षी को भी जान गंवानी पड़ी है. 400 से ज्यादा घर, गौशालाएं और दुकान पानी में डूब गए. हिमाचल प्रदेश को मानसून की बारिश से लगभग 600 करोड़ से ज्यादा का नुकसान अभी तक हो चुका है. </p> <p><iframe title="Embed code" src="https://ift.tt/5faycvB" width="200%" height="400px" frameborder="0" scrolling="no"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Amarnath Yatra News: अमरनाथ यात्रा पर गए छत्तीसगढ़ के 3 यात्री भू-स्खलन में घायल, पीड़ितों ने मंत्री से मांगी मदद" href="https://ift.tt/qz6Y3ND" target="">Amarnath Yatra News: अमरनाथ यात्रा पर गए छत्तीसगढ़ के 3 यात्री भू-स्खलन में घायल, पीड़ितों ने मंत्री से मांगी मदद</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Landslide In Himachal Pradesh: मंडी में भूस्खलन की वजह से बाधित हुआ चंडीगढ़-मनाली हाईवे, आवाजाही ठप" href="https://ift.tt/xLs7SWG" target="">Landslide In Himachal Pradesh: मंडी में भूस्खलन की वजह से बाधित हुआ चंडीगढ़-मनाली हाईवे, आवाजाही ठप</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/FzV6U3m
comment 0 Comments
more_vert