<p style="text-align: justify;"><strong>Make in India Project :</strong> भारत सरकार (Indian Government) ने मेक इन इंडिया (Make In India) को बढ़ावा देने के लिए जबरदस्त प्रयास किये है. जिसके बाद अब यह योजना अपना डंका पूरे विश्व में बज़ रहा है. अमेरिकी नौसैनिक पोत (American Naval Ship) ‘चार्ल्स ड्रयू’ मरम्मत के लिए चेन्नई के कट्टूपल्ली में कंपनी ‘लार्सन एंड टुब्रो’ (L&T) के शिपयार्ड में पहुंच चुका है. आपको बता दे कि ऐसा पहली बार है, जब कोई अमेरिकी पोत भारत में मरम्मत कराने के लिए आया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>11 दिन भारत में रहेगा</strong><br />इस बारे में रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने कहा कि भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को और मजबूती मिलेगी. सरकार ने कहा कि अमेरिका का यह पोत मरम्मत के लिए 11 दिन तक कट्टूपल्ली के शिपयार्ड में रहेगा. यह पोत अमेरिकी नौसेना को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में जंग के लिए अहम रोल अदा करता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मरम्मत के लिए पहुंचा भारत </strong><br />मंत्रालय का कहना है कि, ‘यह पहली बार है, जब अमेरिकी नौसेना (US Navy) का जहाज मरम्मत के लिए भारत पहुंचा हो. अमेरिकी नौसेना ने जहाज के रखरखाव के लिए कट्टुपल्ली में एलएंडटी के शिपयार्ड को ठेका दिया था. यह कदम वैश्विक जहाज मरम्मत बाजार में भारतीय शिपयार्ड की क्षमताओं को बढ़ा रहा है. भारतीय शिपयार्ड जहाज मरम्मत और रखरखाव के लिए उन्नत समुद्री प्रौद्योगिकी का उपयोग करके व्यापक और किफायती सेवाएं दे रहा हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नौसेना ने जताई खशी </strong><br />रक्षा सचिव अजय कुमार, नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल एस.एन. घोरमडे और रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने शिपयार्ड का दौरा किया है. कुमार ने कहा कि हमें अमेरिकी नौसेना पोत (US Navy Ship) चार्ल्स ड्रयू का भारत में स्वागत करते हुए प्रसन्नता हो रही है. भारत-अमेरिका (India-US) के बीच रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में भारत की पहल का विशेष महत्व है. आपको बता दे कि चेन्नई में अमेरिकी महावाणिज्य दूत जुडिथ रेविन के अलावा नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="IRDA Complaint Portal : अब 13 क्षेत्रीय भाषाओं में ग्राहक कर सकेंगे शिकायतें, देखें नया बदलाव" href="
https://ift.tt/yxmALbj" target="">IRDA Complaint Portal : अब 13 क्षेत्रीय भाषाओं में ग्राहक कर सकेंगे शिकायतें, देखें नया बदलाव</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="LIC Policy Plan : हर महीने ₹2190 का निवेश करने पर मिलेगा 10 लाख का फंड, टैक्‍स में मिलेगी छूट" href="
https://ift.tt/5DM9OZP" target="">LIC Policy Plan : हर महीने ₹2190 का निवेश करने पर मिलेगा 10 लाख का फंड, टैक्‍स में मिलेगी छूट</a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/FzV6U3m
comment 0 Comments
more_vert