MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Bharti Airtel Q1 Results: भारती एयरटेल ने घोषित किए मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे, 465 फीसदी बढ़ा कंपनी का मुनाफा

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Bharti Airtel Q1 Results:</strong> टेलीकॉम कंपनी भारतीय एयरटेल ने 2022-23 &nbsp;वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है. पहली तिमाही में एयरटेल का मुनाफा 465.81 फीसदी बढ़कर 1606.9 करोड़ रुपये रहा है. जबकि 2021-22 की पहली तिमाही में मुनाफा 284 करोड़ रुपये रहा था. पहली तिमाही में भारती एयरटेल का मुनाफा 22 फीसदी बढ़कर 32,805 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में रेवेन्यू 26,854 करोड़ रुपये रहा था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">एयरटेल ने कहा कि 4जी कस्टमर्स बीते साल के मुकाबले 20.9 मिलियन बढ़े हैं तो पिछली तिमाही के मुकाबले 4.5 मिलियन कस्टमर्स बढ़े हैं. पहली तिमाही में भारती एयरटेल का प्रति यूजर औसतन रेवेन्यू यानि (ARPU) 183 रुपये रहा है. जबकि बीते वर्ष की पहली तिमाही में 146 रुपये (ARPU) रहा था. &nbsp;भारतीय एयरटेल ने निकट अवधि में 200 रुपये और लंबी अवधि में 300 रुपये ARPU(Average Revenue Per User) हासिल करने का लक्ष्य रखा है. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">भारती एयरटेल के नतीजे शेयर बाजार बंद होने के बाद आया है. इससे पहले भारती एयरटेल का शेयर आज 0.10 फीसदी के उछाल के साथ 704.35 रुपये पर बंद हुआ है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें भारती एयरटेल भी 5जी मोबाइल सर्विसेज भी लॉन्च करने की तैयारी में है. एयरटेल अगस्त महीने में ही 5जी सर्विसेज की शुरुआत करने वाला है. कंपनी ने इसके लिए Ericsson, नोकिया और सैमसंग के साथ करार भी किया है. 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में कुल चार टेलीकॉम कंपनियों ने 1,50,173 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई है. जिसमें अकेले रिलायंस जियो ने &nbsp;कुल 88,078 करोड़ रुपये के 5जी स्पेक्ट्रम हासिल करने के लिए बोली लगाई है. रिलायंस जियो के बाद भारतीय एयरटेल ने सबसे ज्यादा स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Electricity Amendment Bill: विपक्ष के विरोध के बीच बिजली संशोधन कानून लोकसभा में पेश, स्थाई समिति के पास भेजा गया विधेयक" href="https://ift.tt/gv7NwLh" target="">Electricity Amendment Bill: विपक्ष के विरोध के बीच बिजली संशोधन कानून लोकसभा में पेश, स्थाई समिति के पास भेजा गया विधेयक</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="HDFC Bank Hikes MCLR: महंगी हुई EMI, एचडीएफसी बैंक ने किया ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान" href="https://ift.tt/nxXI54g" target="">HDFC Bank Hikes MCLR: महंगी हुई EMI, एचडीएफसी बैंक ने किया ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/FzV6U3m