
<p style="text-align: justify;"><strong>PIB Fact Check of Viral News:</strong> आजकल के समय में हर व्यक्ति के पास मोबाइल फोन (Mobile Phone) और इंटरनेट (Internet) का एक्सेस है. ऐसे में ज्यादातर लोग किसी भी जानकारी के लिए इंटरनेट और सोशल मीडिया (Social Media Viral News) पर निर्भर रहते हैं. कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे दावे भी वायरल होने लगते हैं तो गलत होते हैं. ऐसे में किसी भी जानकारी क्रॉस वेरिफाई किए बिना शेयर करना नुकसानदायक हो सकता है. इससे आप खुद को और बाकी दूसरों को फेक न्यूज का शिकार बना सकते हैं. इस फेक न्यूज का फैक्ट चेक करने के लिए पीआईबी समय-समय पर कदम उठाता रहता है.</p> <p style="text-align: justify;">हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दावा बहुत तेजी से वायरल हो रहा है कि सरकार ने व्हाट्सएप को एक गाइडलाइन दी है. इस गाइडलाइन में लोगों के पर्सनल मैसेज की निगरानी करने की बात कहीं गई है. सोशल मीडिया पर वायरल तेजी से वायरल हो रहे इस मैसेज का पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीआईबी ने ट्वीट कर की जानकारी शेयर</strong><br />आपको बता दें कि पीआईबी (PIB Fact Check) ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज कि अब सरका लोगों के व्हाट्सएप पर निगरानी रखेगी इस दावे का फैक्ट चेक किया है. अपने फैक्ट चेक में पीआईबी ने इस दावे को पूरी तरह से भ्रामक पाया है. पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी है,' केंद्र सरकार ने इस तरह की कोई गाइडलाइन व्हाट्सएप (Government Guidelines for Whatsapp) को जारी नहीं की है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en" style="text-align: justify;">A message circulating on social media claims the Government of India has released a new <a href="
https://twitter.com/hashtag/WhatsApp?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WhatsApp</a> guideline to monitor chats and take action against people <a href="
https://twitter.com/hashtag/PIBFactCheck?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#PIBFactCheck</a> : <br /><br />▶️This message is <a href="
https://twitter.com/hashtag/FAKE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#FAKE</a><br /><br />▶️The Government has released no such guideline <a href="
https://t.co/vSbGXESmce">
pic.twitter.com/vSbGXESmce</a></p> — PIB Fact Check (@PIBFactCheck) <a href="
https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1561613815917445120?ref_src=twsrc%5Etfw">August 22, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">इसके साथ ही अगर मैसेज किसी को डिलीवरी हो जाता है तो ऐसे में सिंगल टिक दिखता है. वहीं मैसेज पढ़ लिए जाने के बाद दो ब्लू टिक दिखते हैं. वहीं अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा पढ़े गए मैसेज को कोई पढ़ न सके तो आप इस पर प्राइवेसी लगा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फेक सर्कुलेशन में क्या किया गया दावा</strong><br />बता दें कि सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि अगर आपके व्हाट्सएप पर सरकार नजर रखती है तो ऐसी स्थिति में आपको भेजे गए मैसेज पर 3 टिक नज़र आते हैं. वहीं अगर दो ब्लू टिक और 1 रेड टिक आपको दिखता है तो सरकार ने आपके खिलाफ एक्शन लिया है. वहीं यह भी दावा किया जा रहा है कि अगर आपको एक ब्लू टिक और 2 रेड टिक दिखता है तो आपको डाटा को सरकार स्क्रीन कर रही है. वहीं तीन रेड टिक पर आपको कोर्ट से समन मिल सकता है. आपको बता दें कि ऊपर किए गए दावों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है और सरकार किसी के भी व्हाट्सएप की स्क्रीनिंग नहीं करती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/I5rFqhl Loan: दिल्‍ली-NCR के इस शहर में प्रॉपर्टी खरीदने पर मिलेगा सबसे ज्यादा लोन! यहां जानें पूरी खबर</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/bM4Ahk9 Rules: क्या मैच्योरिटी से पहले भी PPF अकाउंट से निकाले जा सकते हैं पैसे? जानिए नियम और शर्तें</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/qVRDCEz
comment 0 Comments
more_vert