MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Amul Milk Price Hike: अमूल दूध खरीदना अब होगा महंगा, 2 रुपये लीटर बढ़ी कीमत

india breaking news
<p style="text-align: justify;">अमूल दूध खरीदना अब महंगा हो जाएगा. अमूल ने पूरे भारत में दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. अब अमूल दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में अमूल गोल्ड की कीमत 30 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर होगी. वहीं अमूल ताजा 24 रुपये प्रति 500 मिली, और अमुल शक्ति की कीमत 27 रुपये प्रति 500 मिली होगी. ये कीमतें 1 मार्च से लागू होंगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने एक साल पूरा होने से पहले ही दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं. इससे पहले जुलाई 2021 में दूध की कीमत बढ़ाई गई थी. कीमतों में इजाफा अमूल दूध के सभी ब्रांडों पर लागू होगी. इनमें &nbsp;टी-स्पेशल, सोना, ताजा, शक्ति के अलावा गाय और भैंस के दूध आदि शामिल हैं. करीब 7 महीने और 27 दिन के बाद कीमतों में इजाफा किया गया है. कंपनी का कहना है कि उत्पादन लागत में इजाफा कीमतों में वृद्धि का कारण है. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">अमूल ने इस बढ़ोतरी पर कहा कि 2 रुपये का इजाफा केवल 4 प्रतिशत की वृद्धि है, जो औसत खाद्य महंगाई से बहुत कम है. कंपनी ने कहा कि पिछले 2 वर्ष में अमूल ने अपने फ्रेश दूध की श्रेणी की कीमतों में प्रति वर्ष 4 प्रतिशत का इजाफा किया है. एनर्जी, पैकेजिंग, ट्रांसपोर्ट और जानवरों के चारे की लागत में इजाफे के कारण दूध उत्पादन खर्च में इजाफा हुआ है, जिससे संचालन की कुल लागत में बढ़ोतरी हुई है. इसे देखते हुए अमूल ने किसानों की दूध खरीद की कीमतों में 35 रुपये से 40 रुपये किलो फैट की वृद्धि की है, जो पिछले साल की तुलना में 5 प्रतिशत ज्यादा है. &nbsp;कंपनी का कहना है कि अमूल दूध की खरीद पर भुगतान किए गए हर रुपये में से लगभग 80 पैसे किसानों को लौटाए जाते हैं. &nbsp;</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title="Russia Ukraine War: बातचीत से ठीक पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा- रूस सीजफायर का एलान करे" href="https://ift.tt/dW1EQhU" target="">Russia Ukraine War: बातचीत से ठीक पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा- रूस सीजफायर का एलान करे</a></strong></p> <p><strong><a title="ट्रंप ने बाइडन और नाटो पर किया हमला, कहा- 'समस्या ये नहीं कि पुतिन स्मार्ट हैं, समस्या ये है कि हमारे नेता बेवकूफ हैं" href="https://ift.tt/nw586rk" target="">ट्रंप ने बाइडन और नाटो पर किया हमला, कहा- 'समस्या ये नहीं कि पुतिन स्मार्ट हैं, समस्या ये है कि हमारे नेता बेवकूफ हैं'</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/qkLVDH7