MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

रूस-यूक्रेन जंग के बीच भारतीयों को राहत, बिना वीजा पार कर सकेंगे पोलैंड बॉर्डर, वतन वापसी के लिए होंगी स्पेशल फ्लाइट्स

india breaking news
<p style="text-align: justify;">रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. कई भारतीय युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे हुए हैं. अब तक 6 फ्लाइट्स भारतीयों को लेकर भारत लौट आई हैं. यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सड़क के रास्ते पोलैंड, हंगरी और रोमानिया लाया जा रहा है और वहां से भारत भेजा जा रहा है. इस बीच भारत में पोलैंड के राजदूत ने कई अहम जानकारियां साझा की हैं. उन्होंने बताया कि करीब 2 लाख लोग बॉर्डर पार कर पोलैंड आए हैं, जिसमें भारतीय छात्र भी हैं. उन्होंने बताया कि बॉर्डर पॉइंट्स पर काफी भीड़ है लेकिन हम हर किसी का स्वागत कर रहे हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">रूस-यूक्रेन की जंग के बीच भारत में पोलैंड के राजदूत एडम बुराकोव्स्की ने बताया कि भारतीय छात्रों के लिए स्पेशल फ्लाइट्स होंगी. पोलैंड मदद कर रहा है और भारत के हाई लेवल डेलिगेशन की अपने नागरिकों को निकालने में भी मदद करेगा. &nbsp;बिना किसी वीजा के भारतीय नागरिक पोलैंड बॉर्डर आ सकते हैं. उन्होंने आगे कहा, हम यूक्रेन के समर्थन में हैं और उसे सभी तरह की मदद देने के साथ-साथ हथियार भी मुहैया कराएंगे. पूरे यूरोपियन यूनियन का एयरस्पेस रूस के विमानों के लिए बंद हैं, जिसमें प्राइवेट जेट्स भी शामिल हैं. रूस पर जापान, अमेरिका और अन्य देशों ने प्रतिबंध लगाए हैं.&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet" data-partner="tweetdeck"> <p dir="ltr" lang="en">There will be special flights for Indian students. Poland is cooperating &amp; will also help India's High-level delegation in evacuation process. Indian nationals can cross into Poland border without any visa: Ambassador of Poland to India, Adam Burakowski on <a href="https://twitter.com/hashtag/RussiaUkraineConflict?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#RussiaUkraineConflict</a> <a href="https://t.co/uCeCeG8vJz">pic.twitter.com/uCeCeG8vJz</a></p> &mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1498233437328900096?ref_src=twsrc%5Etfw">February 28, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">रूस की सेना ने कहा है कि यूक्रेन की राजधानी के लोग अगर शहर छोड़ना चाहते हैं तो वे सुरक्षित गलियारे का इस्तेमाल कर सकते हैं. रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनशनकोव ने सोमवार को कहा कि कीव के निवासी उस राजमार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं जो वैलसिलकिव की ओर जाता है जो यूक्रेन की राजधानी के दक्षिण पश्चिम में स्थित है.</p> <p style="text-align: justify;">यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा है कि वे राजधानी के अलग अलग इलाकों में रूस की सेना के साथ छोटे-छोटे समूह में लड़ रहे हैं. कोनशेनकोव ने आरोप लगाया कि यूक्रेन के &lsquo;राष्ट्रवादी&rsquo; शहर के निवासियों को ढाल बनाकर सैन्य उपकरण तैनात कर रहे हैं. इन आरोपों को स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं किया जा सका है. कोनशेनकोव ने यह भी ऐलान किया है कि रूस के सैनिकों ने ज़पोरिझझिया परमाणु संयंत्र का नियंत्रण हासिल कर दिया है. उन्होंने कहा कि संयंत्र सुरक्षित है और क्षेत्र में विकिरण का स्तर सामान्य बना हुआ है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title="Russia Ukraine War: बातचीत से ठीक पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा- रूस सीजफायर का एलान करे" href="https://ift.tt/dW1EQhU" target="">Russia Ukraine War: बातचीत से ठीक पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा- रूस सीजफायर का एलान करे</a></strong></p> <p><strong><a title="ट्रंप ने बाइडन और नाटो पर किया हमला, कहा- 'समस्या ये नहीं कि पुतिन स्मार्ट हैं, समस्या ये है कि हमारे नेता बेवकूफ हैं" href="https://ift.tt/nw586rk" target="">ट्रंप ने बाइडन और नाटो पर किया हमला, कहा- 'समस्या ये नहीं कि पुतिन स्मार्ट हैं, समस्या ये है कि हमारे नेता बेवकूफ हैं'</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/qkLVDH7