
<p><strong>DreamFolks Services IPO:</strong> शेयर बाजार के मूड बदलने के बाद Syrma SGS Tech के बाद अब दूसरी कंपनी बाजार में अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है. एयरपोर्ट सर्विस एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म DreamFolks Services का आईपीओ बुधवार 24 अगस्त से खुलने जा रहा है. कंपनी की आईपीओ के जरिए 562 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. </p> <p><strong>कितना है आईपीओ का प्राइस बैंड</strong><br />DreamFolks Services का आईपीओ 24 अगस्त से 26 अगस्त 2022 तक खुला रहेगा. कंपनी जहां आईपीओ के जरिए बाजार से 562 करोड़ रुपये जुटा रही है. वहीं कंपनी ने 308 से 326 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी के प्रोमोटर और शेयरहोल्डर 1.72 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचने जा रहे हैं. </p> <p><strong>कितना कर सकते हैं आवेदन</strong><br />DreamFolks Services के आईपीओ में हिस्सा लेने के लिए निवेशकों को कम से कम 46 शेयर के लिए आवेदन करने होंगे जिसके लिए 14,996 रुपये देने होंगे. अधिकत्तम 13 लॉट के लिए आवेदन किया जा सकता है जिसके लिए निवेशकों को 194948 रुपये देने होंगे. </p> <p><strong>कितना चल रहा GMP</strong><br />ग्रे मार्केट में DreamFolks Services का आईपीओ 55 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यानि शेयर के स्टॉक एक्सचेंज पर 381 रुपये के करीब लिस्टिंग की उम्मीद है. माना जा रहा स्टॉक एक्सचेंज पर शेयर 6 सितंबर 2022 को लिस्ट हो सकता है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a title="Adani Beats Ambani: जानिए किस मामले में गौतम अडानी के अडानी ग्रुप ने मुकेश अंबानी के रिलायंस समूह को छोड़ा पीछे!" href="
https://ift.tt/SxplIKG" target=""><strong>Adani Beats Ambani: जानिए किस मामले में गौतम अडानी के अडानी ग्रुप ने मुकेश अंबानी के रिलायंस समूह को छोड़ा पीछे!</strong></a></p> <p><strong><a title="Delhi-Varanasi Bullet Train Project: जानिए क्यों अधर में लटक गया दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट?" href="
https://ift.tt/nCpj6Jc" target="">Delhi-Varanasi Bullet Train Project: जानिए क्यों अधर में लटक गया दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट?</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/81gtr9J
comment 0 Comments
more_vert