<p style="text-align: justify;"><strong>Remove Virus from Computer:</strong> कंप्यूटर (Computer) और लैपटॉप (Laptop) में वायरस (Virus) की समस्या आम बात है. हैकर्स अलग-अलग तरीकों से लोगों के सिस्टम (System) में वायरस डालने की कोशिश करते रहते हैं. कुछ में वह कामयाब भी हो जाते हैं. अब सवाल उठता है कि अगर सिस्टम वायरस आ गया है तो क्या करें, उसे कैसे दूर करें. अधिकतर लोग इसका समाधान एंटी वायरस बताते हैं, लेकिन आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे आप बिना एंटी वायरस सॉफ्टवेयर (Anti Virus) के भी अपने डिवाइस से वायरस को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अपनाएं ये तरीका</strong></p> <p style="text-align: justify;">अगर आपके कंप्यूटर (Computer) और लैपटॉप (Laptop) में वायरस घुस गया है तो बिना परेशान हुए इस ट्रिक को फॉलो करें, जो हम नीचे बता रहे हैं.</p> <ul style="text-align: justify;"> <li>पीसी या लैपटॉप में Windows 8 या Windows 10 है तो सिस्टम में मौजूद विंडोज डिफेंडर (Windows Defender) पर जाएं. का इस्तेमाल करें। विंडोज डिफेंडर का सिस्टम आपको कंट्रोल पैनल में मिलता है. इस पर क्लिक करके सेटिंग (Setting) को ऑन कर लें. इससे न तो आगे वायरस आएगा और न ही पहले से मौजूद वायरस टिकेगा.</li> <li>अगर आपके डिवाइस में विंडोज डिफेंडर नहीं मिलता है तो आप Online Virus Scan की जरिए अपने कंप्यूटर और लैपटॉप से वायरस निकाल सकते हैं. ऐसी कई वेबसाइट (Website) हैं जो ऑनलाइन वायरस स्कैन (Online Virus Scan) करने और उन्हें हटाने की सुविधा देती हैं.</li> <li>हालांकि यहां इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी वेबसाइट पर स्कैनिंग करने से पहले वह सिक्योर है या नहीं उसे चेक कर लें. यह चेक करने के लिए एड्रेस बार में https:// को देखें. अगर यह वेबसाइट से पहले है तो वह सिक्योर है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Google Account: गूगल अकाउंट पर अपनी पर्सनल डिटेल्स कैसे छुपाएं, ये है पूरा प्रोसेस" href="
https://ift.tt/bUte2RX" target="">Google Account: गूगल अकाउंट पर अपनी पर्सनल डिटेल्स कैसे छुपाएं, ये है पूरा प्रोसेस</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Online Shopping Tips: ऑनलाइन शॉपिंग से पहले इन बातों का रखें ध्यान, बचेगा पैसा, नहीं होगी रिटर्न की किचकिच" href="
https://ift.tt/aMoqjsN" target="">Online Shopping Tips: ऑनलाइन शॉपिंग से पहले इन बातों का रखें ध्यान, बचेगा पैसा, नहीं होगी रिटर्न की किचकिच</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Kigs9BI
comment 0 Comments
more_vert