MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Google Chrome: गूगल क्रोम का इस्तेमाल करने वालों को सरकार की चेतावनी, जानिए क्या और क्यों

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>Google Chrome Bug:</strong> गूगल क्रोम दुनिया का सबसे पॉपुलर इंटरनेट ब्राउज़र है, जिसका रोजाना लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT-IN) ने सभी Google Chrome यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है. इसे हाई रिस्क कैटेगरी में रख गया है. सीईआरटी-आईएन ने नोट किया कि, "Google क्रोम में कई खामियों की सूचना दी गई है जो एक हैकर द्वारा टारगेट सिस्टम पर अपना मनमाना कोड डाल सकता है."</p> <p style="text-align: justify;">अगर किसी हैकर ने इन खामियों का सफलतापूर्वक फायदा उठाया तो यह क्रोम यूजर्स के लिए खतरनाक हो सकता है. सीईआरटी-इन ने आगे बताया कि "सुरक्षित ब्राउज़िंग, रीडर मोड, वेब सर्च, थंबनेल टैब स्ट्रिप, स्क्रीन कैप्चर, विंडो डायलॉग, भुगतान, एक्सटेंशन, एक्सेसिबिलिटी और कास्ट, एंगल में हीप बफर ओवरफ्लो, फुल स्क्रीन मोड, स्क्रॉल, एक्सटेंशन प्लेटफॉर्म और पॉइंटर लॉक में इनएप्रोप्रिएट इंप्लीमेंटेशन, V8 में टाइप कन्फ्यूजन, COOP में पॉलिसी बायपास और V8 में आउट ऑफ बाउंड मेमोरी एक्सेस में मुफ्त में उपयोग के कारण Google क्रोम में ये खामियां मौजूद हैं. यह समस्या 98.0.4758.80 से पहले के क्रोम वर्जन में मौजूद है.</p> <p style="text-align: justify;">Google ने पहले ही एक अपडेट रोलआउट कर दिया है जो इस समस्या को ठीक करता है. Google ने कहा कि अपडेट 27 सिक्योरिटी ईश्यू को फिक्स करता है. टेक दिग्गज ने कहा कि "बग डिटेल और लिंक तक पहुंच को तब तक प्रतिबंधित रखा जा सकता है जब तक कि अधिकांश यूजर्स फिक्स के साथ अपडेट नहीं हो जाते. यदि बग किसी थर्ड पार्टी लाइब्रेरी में मौजूद है, जिस पर अन्य प्रोजेक्ट समान रूप से निर्भर हैं, लेकिन अभी तक ठीक नहीं हुई हैं, तो हम प्रतिबंध भी बनाए रखेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">इसलिए यह सलाह दी जाती है कि क्रोम यूजर्स Google के नए वर्जन को डाउनलोड करें. "Chrome 98.0.4758.80/81/82 विंडोज के लिए और 98.0.4758.80 मैक और लिनक्स के लिए इसमें कई सुधार शामिल हैं,". Google मुताबिक अपडेट को रोल आउट कर दिया गया है और आने वाले दिनों में यूजर्स तक पहुंच जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://ift.tt/Ig2WBR8 Account: गूगल अकाउंट पर अपनी पर्सनल डिटेल्स कैसे छुपाएं, ये है पूरा प्रोसेस</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;<a href="https://ift.tt/FBPIJvT Messages: गूगल मैसेज में आया जीमेल जैसा लुक और फीचर, आपके बड़े काम का है जानिए कैसे</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Kigs9BI