MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

केएल राहुल ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- I love Travelling, सोशल मीडिया यूजर्स ले रहे मजे

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>IPL 2022:</strong> आईपीएल (IPL) का 15वां सीजन समाप्त हो चुका है. गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 की विजेता रही. लीग के खत्म होने के बाद अब खिलाड़ी रिलैक्स मोड में नजर आ रहे हैं. प्लेयर्स टूर्नामेंट की थकान मिटाने के लिए अब देश-विदेश की सैर पर निकले हैं. इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वरी शेयर की हैं. राहुल की इस पोस्ट पर फैंस जमकर मजे ले रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुझे घूमना पसंद है: राहुल</strong><br />केएल राहुल ने आज अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से तीन तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह सोफे पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरों के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिया है कि उन्हें घूमना पसंद है. राहुल की इन तस्वीरों पर नेटिजन्स लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. राहुल की इन तस्वीरों पर फैंस के कई मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं और मीम शेयर कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पढ़ें कुछ फनी कमेंट्स</strong><br />एक सोशल मीडिया यूजर ने इन तस्वीरों पर मीम शेयर करते हुए लिखा कि क्या इसलिए एलिमिनिटेर से एलिमिनेट हो गए कि ट्रैवल कर सको. वहीं कुछ अन्य यूजर्स ने लिखा कि ये बताओ सोफे पर जूते पहनकर क्यों बैठे हो. वही एक अन्य यूजर ने लिखा, रिकॉर्ड बनाने के लिए खेलते हो टीम के लिए नहीं.</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">Isiliye eliminator mein eliminate Ho Gaye taki travel kar sake?😂😂 <a href="https://t.co/Q9H18Bjdzx">pic.twitter.com/Q9H18Bjdzx</a></p> &mdash; ⁿ (@Aamir_Fighter) <a href="https://twitter.com/Aamir_Fighter/status/1531544915158573056?ref_src=twsrc%5Etfw">May 31, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">And play for records not team <a href="https://t.co/0Nwe16qQyw">pic.twitter.com/0Nwe16qQyw</a></p> &mdash; Abhishek karmodiya (@Abhishekkarmod1) <a href="https://twitter.com/Abhishekkarmod1/status/1531550785125117953?ref_src=twsrc%5Etfw">May 31, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शानदार रहा लखनऊ का सफर</strong><br />आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर काफी शानदार रहा. टीम ने पहले ही सीजन में 14 में से 9 मुकाबलों में जीत हासिल की. एलिमिनेटर मैच में लखनऊ को आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने इस सीजन शानदार बल्लेबाजी की. केएल ने 15 मैच में 51.33 की औसत और 135.38 के स्ट्राइक रेट से 616 रन बनाए. इस सीजन में उन्होंने 4 अर्धशतक और 2 शतक भी जड़े.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/ECbhXPH के बाद टी20 विश्वकप जीतना चाहता है गुजरात टाइटंस का यह खिलाड़ी, जानें कैसा रहा था फाइनल में प्रदर्शन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/njeWa2C 2022: ब्रेट ली ने खुद को बताया कोहली का बड़ा फैन, पूर्व कप्तान के परफॉर्मेंस को लेकर दी सलाह</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/OPKjAhy