MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Pro Kabaddi: बंगाल वॉरियर्स को हराकर टॉप पर पहुंची पटना पायरेट्स, गुजरात जायंट्स ने बुल्स को हराकर लगाया जीत का चौका

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Pro Kabaddi League 2021-22:</strong> रविवार को बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड शेरेटन ग्रैंड में प्रो कबड्डी सीजन 8 के 99वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) को 40-36&nbsp; से स्कोर से हरा दिया. ये इस सीजन गुजरात जायंट्स की छठी जीत है और वो अब 9वें स्थान पर आ गई है. पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) ने सीजन का 13 सुपर 10 पूरा किया, तो परदीप कुमार (Pardeep Kumar) ने 14 और भरत ने 10 अंक हासिल किए. गुजरात के कप्तान सुनील कुमार (Sunil Kumar) ने हाई-5 पूरा किया और अमन ने 4 सफल टैकल किए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.</p> <p style="text-align: justify;">पहले हाफ में दोनों टीमों ने अच्छी शुरुआत की और दोनों विभाग में एक दूसरे को टक्कर दी. जायंट्स ने रेडर ने जहां बुल्स की डिफेंस को मौके नही दिए, तो दूसरी ओर पवन सहरावत भी रेड करने में पीछे नहीं रहे. दूसरे हाफ में भी मामला लगभग बराबरी रहा लेकिन जायंट्स को मिले तीन टेक्निकल प्वाइंट्स ने मैच को इनके पक्ष में कर दिया. इस हार के बावजूद बुल्स तीसरे स्थान पर बनीं हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वॉरियर्स के प्लेऑफ्स की राह हुई मुश्किल</strong></p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले रविवार के खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 98वें मुकाबले में पटना पायरेट्स (Patna Pirates) ने डिफेंडिंग चैंपियन बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) को 38-29 से हरा दिया. इस जीत ने जहां पटना को पहले स्थान पर पहुंचा दिया, तो वहीं बंगाल की प्लेऑफ्स की राह मुश्किल कर दी. अभी तक इस सीजन में 13 सुपर 10 पूरा करने वाले बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह (Maninder Singh) सिर्फ 4 अंक हासिल कर पाए, तो रण सिंह (Ran Singh) और प्रवीण सतपाल (Parveen Satpal) भी डिफेंस में कुछ खास नहीं कर पाए.</p> <p style="text-align: justify;">शुरुआत से ही पटना ने अपना दबदबा बनाए रखा और मनिंदर को रोक कर रखा. पटना पायरेट्स के मोहम्मद्रेजा चियानेह (Mohammadreza Chiyaneh) ने इस मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन किया और अपना लगातार तीसरा हाई-5 पूरा किया, तो रेडिंग में सचिन तंवर (Sachin Tanwar) ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और कई मल्टी प्वाइंट्स के जरिए 11 अंक हासिल किए. पूरे मुकाबले में बंगाल की ओर से मनोज गौड़ा (Manoj Gawda) सबसे अधिक 9 अंक हासिल कर पाए.</p> <p style="text-align: justify;">ये बंगाल वॉरियर्स की आखिरी पांच मुकाबलों में से चौथी हार है और वो 11वें स्थान पर पहुंच चुकी है. मनिंदर सिंह एंड कपंनी इस सीजन 17 मुकाबले खेल चुकी है और सिर्फ 7 जीत दर्ज कर पाई है, जबकि 9 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. बचे हुए 5 मुकाबलों में कम से कम उन्हें तीन जीतने होंगे, नहीं तो डिफेंडिंग चैपियंस के खिताभ डिफेंड करने का सपना ग्रुप स्टेज में ही टूट जाएगा.</p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><a title="Pro Kabaddi League: सीजन 8 में जयपुर पिंक पैंथर्स के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर" href="https://ift.tt/YmRzqQA" target="">Pro Kabaddi League: सीजन 8 में जयपुर पिंक पैंथर्स के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर</a></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><a title="Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र" href="https://ift.tt/jfc5Bdb" target="">Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र</a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Kigs9BI