
<p style="text-align: justify;"><strong>Cryptocurrency Rate Today:</strong> क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में आज तेजी देखी जा रही है और ये ग्लोबल मार्केट कैप के लिहाज से भी 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रही है. आज भारत में क्रिप्टोकरेंसी के क्या रेट हैं ये आपको यहां बताया जा रहा है जिसके आधार पर आप अपनी क्रिप्टोकरेंसी के ट्रेड की स्ट्रेटेजी बना सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसा है आज ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट का कारोबार</strong><br />प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी आज हरे निशान में ही ट्रेड कर रही है. ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप आज सुबह 1.03 खरब डॉलर पर बना हुआ था, यानी इसमें कल के मुकाबले आज 1.33 फीसदी का उछाल दर्ज किया जा रहा है. हालांकि पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट का कुल वॉल्यूम 65.33 अरब डॉलर पर है जो इसके पिछले दिन के मुकाबले 7.59 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दिखा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिटकॉइन</strong><br />बिटकॉइन की कीमत देखें तो इस समय ये भारत में करीब 18 लाख रुपये प्रत्येक बिटकॉइन के लिए मिल रही है. आज इसका रेट 17,99,377 रुपये पर है और इसमें पिछले 24 घंटे में 1.22 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. कॉइनमार्केटकैप के मुताबिक बिटकॉइन में 0.15 फीसदी की गिरावट के बावजूद इसका कुल मार्केट कैप में 39.73 फीसदी का हिस्सा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इथेरियम</strong><br />इथेरियम जो मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉकचेन है इसके मामले में एक बड़ा अपडेट आया है कि ये बड़े पैमाने पर नेटवर्क अपग्रेड के लिए जाएगी और ये 15 सितंबर को होगा. इसका अल्गोरिदम बदलने वाला है और ये प्रूफ ऑफ वर्क (PoW) से प्रूफ ऑफ स्टेक (PoS) में बदल जाएगी. वहीं आज इसके दाम की बात करें तो 1,40,825 रुपये पर मिल रही है. इसमें कल के सामने 3.22 फीसदी का इजाफा देखा जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टीथर </strong><br />क्रिप्टो बाजार में टीथर के रेट पर नजर डालें तो इसमें आज गिरावट देखी जा रही है. टीथर 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 85.24 रुपये पर कारोबार कर रहा है. तो बाइनैंस कॉइन 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 25,652 रुपये पर कारोबार कर रहा है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/CmwEFb6 जरूरत के वक्त फटाफट PF अकाउंट से निकालने हैं पैसे! फॉलो करें यह प्रोसेस</strong></a></p> <p><a href="
https://www.abplive.com/business/penalty-on-zomato-state-consumer-court-orders-zomato-to-pay-fine-of-2-000-rupees-for-cancellation-of-pizza-order-know-details-zomato-penalty-on-zomato-online-food-delivery-app-2199967"><strong>जोमैटो को पिज्जा कैंसिल करना पड़ गया भारी! 300 रुपये के पिज्जा के बदले देना होगा 10,000 रुपये का जुर्माना</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/S3qWI9B
comment 0 Comments
more_vert