MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Loudspeaker Row: लाउडस्पीकर पर राज ठाकरे के ऐलान के बाद अलर्ट, सीएम ने की बैठक | 10 बड़ी बातें

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Raj Thackeray Over Loudspeaker Row:</strong> महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर चल रही बहस के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे ने 1 मई को औरंगाबाद में रैली की. उस दौरान उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि आज तारीख एक मई है, कल दो मई है, 3 मई को <a title="ईद" href="https://ift.tt/eJvSm0k" data-type="interlinkingkeywords">ईद</a> है, इसके बाद 4 मई को हम नही सुनेंगे. 4 मई को जहां-जहां लाउडस्पीकर्स लगे हुए है, वहां हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. आज ठाकरे द्वारा दिए गए अल्टीमेटम का आखिरी दिन है. ऐसे में राज्य में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए गृहमंत्री समेत सीएम ने बैठक की.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>1.</strong> मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बैठक बुलाई है. वहीं दूसरी तरफ ठाकरे के अल्टीमेटम को देखते हुए प्रशासन सख्ते में आ गई है. महाराष्ट्र के DGP रजनीश सेठ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि औरंगाबाद पुलिस कमिश्नर ने राज ठाकरे के भाषण को एनलाइस किया है और नियमों के हिसाब से जो करवाई की जा सकती है वो किया जाएगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2.</strong> कॉन्फ्रेंस में DGP ने कहा कि ठाकरे के अल्टीमेटम और इद पर्व को देखते हुए राज्य में हमने पुलिस वालों की छुट्टी रद्द कर दी है. तलवार के संदर्भ में हमने मामला दर्ज किया है और उस मामले में आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. उन्होंने कहा कि राज ठाकरे की आगे की सभा को लेकर जब भी कोई निवेदन आता है उसके हिसाब से सोचा जाएगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>3.</strong> DGP ने आगे कहा कि औरंगाबाद में हुए रैली को लेकर CRPC की धारा 151 (3), 151, 107, 110 के तहत लोगों के ख़िलाफ़ प्रतिबंधात्मक करवाई की जा रही है और 55 और 56 महाराष्ट्र पुलिस एक्ट इस संदर्भ में 15 हजार से ज्यादा लोगों के खिलाफ करवाई कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>4.</strong> राज के अल्टीमेटम और राज्य के कानून व्यवस्था को देखते आज गृहमंत्री ने लॉ एंड ओर्ड़र के संदर्भ में बैठक ली. DGP ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस किसी भी तरह के लॉ एंड ओर्ड़र के हालात से निपटने के लिए तैयार है. किसी भी तरह के असामाजिक तत्वों पर क़ानूनी करवाई की गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>5.</strong> SRPF होमगार्ड पूरे राज्य में तैनात किया गया है. इसके अलावा DGP ने महाराष्ट्र के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>6.</strong> DGP ने कहा कि हमने पूरे महाराष्ट्र के पुलिस वालों को साफ़ तौर से कहा है की महाराष्ट्र में लॉ एंड ओर्ड़र ना बिगड़े और इसके लिए जैसा एक्शन लेना है आप लो.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>7.</strong> राज्य में बड़े पैमाने पर पूरे महाराष्ट्र प्रिवेंटिव एक्शन लिए हैं. उन्होंने कहा कि हमने लोकल लेवल पर कई धर्मगुरु और सम्बंधित समाज के लोगों से मीटिंग की है ताकि शांति बने रहे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>8.</strong> जो कोई लॉ एंड बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसके ख़िलाफ़ शख़्त करवाई की जाएगी. औरंगाबाद पुलिस कमिश्नर ने राज ठाकरे के भाषण को एनलाइस किया है और नियमों के हिसाब से जो करवाई की जा सकती है वो करेंगे'.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>9.</strong> DSP ने कहा कि रैला में शामिल होने वाले 15 हज़ार से ज़्यादा लोगों के ख़िलाफ़ प्रिवेंटिव करवाई की गई है. जबकि 13 हज़ार से ज़्यादा लोगों के ख़िलाफ़ 149 की नोटिस भेजा गया है. &nbsp;उन्होंने कहा कि 87 SRPF की टुकड़ियां हैं इसके अलावा 30 हज़ार होम गाड पूरे महाराष्ट्र में डिप्लोय किया गया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>10.</strong> वहीं दूसरी तरफ सीएम उद्धव ठाकरे ने गृहमंत्री के साथ बैठक की. उन्होंने आदेश दिया कि पुलिस को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी उपाय करने चाहिए और किसी के आदेश का इंतजार नहीं करना चाहिए. महाराष्ट्र के डीजीपी और सीएम ने टेलीफोन पर बातचीत की, कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की है.&nbsp;</p> <p><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;<a title="Jahangirpuri Riots: दिल्ली पुलिस ने 2 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, तलवार बांटने का है आरोप" href="https://ift.tt/xaGL3uk" target="">Jahangirpuri Riots: दिल्ली पुलिस ने 2 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, तलवार बांटने का है आरोप</a></strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;<a title="West Bengal: चुनाव बाद हुई हिंसा के एक साल पूरे, मामले में अब तक क्या कुछ हुआ? CBI ने बताया" href="https://ift.tt/7D1wAs3" target="">West Bengal: चुनाव बाद हुई हिंसा के एक साल पूरे, मामले में अब तक क्या कुछ हुआ? CBI ने बताया</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KiMlBre