<p><strong>IPL 2022 final Match:</strong> आईपीएल 15 में आईपीएल की प्लेऑफ की रेस और ज्यादा दिलचस्प होती जा रही है. हर टीम इस समय प्लेऑफ में जाने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है. इसी बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने आईपीएल प्ले ऑफ और फाइनल मुकाबले के आयोजन को लेकर बड़ी जानकारी दी है. आईपीएल 15 का सीजन इस बार 26 मार्च को शुरू हुआ था. </p> <p><strong>यहां खेला जाएगा आईपीएल का फाइनल मुकाबला </strong></p> <p>आईपीएल प्लेऑफ़ के आयोजन को लेकर बात करते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने बताया कि प्लेऑफ मुकाबले अहमदाबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे. जबकि आईपीएल का फाइनल मुकाबला <a title="नरेंद्र मोदी" href="
https://ift.tt/2ZBVv3i" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> स्टेडियम में होगा. आईपीएल का फाइनल मुकाबला 29 मई को होगा. इसके अलावा क्वालिफायर 2 भी अहमदाबाद में ही 27 मई को खेला जाएगा. इसके अलावा क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर क्रमशः 24-25 मई को ईडन गार्डन में खेले जाएंगे. </p> <p><strong>26 मार्च को शुरू हुआ था आईपीएल </strong></p> <p>इस बार आईपीएल सीजन की शुरुआत 26 मार्च को हुई थी. इस दौरान आईपीएल का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया था.जिसके बाद अब सीजन का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी इसको लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि 29 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा सकता है. </p> <p><strong>आईपीएल में प्लेऑफ रेस हुई रोमांचक </strong></p> <p>आईपीएल में इस समय प्लेऑफ की रेस काफी ज्यादा रोमांचक बनी हुई है. मुंबई इंडियंस को छोड़ कर हर टीम प्लेऑफ की रेस है. अंक तालिका में भी इस समय में गुजरात की टीम की टॉप पर बनी हुई है. उन्होंने 8 मैचों में जीत हासिल कर ली है और वो प्लेऑफ में लगभग पहुंच गए हैं </p> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/Ft6qfX0 2022: अंपायर के वाइड देने के फैसले पर भड़के कप्तान सैमसन ने किया रिव्यू लेने का फैसला, देखें वीडियो</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/YsCoHw5 2022: दमदार बैटिंग को लेकर नीतीश राणा का खुलासा, बताया किस प्लान के साथ की ताबड़तोड़ बैटिंग</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/KiMlBre
comment 0 Comments
more_vert