
<p style="text-align: justify;"><strong>Alia Bhatt On Ranbir Look:</strong> इन दिनों रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं. सबसे बड़ा कारण तो यही है कि दोनों जल्‍द ही पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. इस बीच, वे अपने-अपने कामों में भी काफी बिजी हैं. खास तौर से आलिया पर सभी की नजरें टिकी हैं. इस नाजुक हालत में भी उनका वर्क डेडिकेशन देख सभी उनकी सराहना कर रहे हैं. बतौर प्रोड्यूसर रिलीज हुई उनकी पहली फिल्‍म 'डार्लिंग्‍स' (Darlings) की भी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;">खैर, यहां हम बात करेंगे हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान आलिया से पूछे गए एक मजेदार सवाल के बारे में. एक यू-ट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि रणबीर क्‍यों अपनी सभी फोटोज में सैड-सीरियस लुक में नजर आते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आलिया भट्ट ने दिया ये जवाब </strong></p> <p style="text-align: justify;">आलिया ने जवाब में कहा कि उनके पति रणबीर की धंसी हुईं आंखें हैं, जिसकी वजह से वह सैड और सीरियस दिखते हैं. आलिया ने आगे यह भी कहा कि उनका चेहरा ही ऐसा है. मगर वह हमेशा मुस्‍कुराते और हंसते रहते हैं. साथ ही मजाकिया अंदाज में आलिया ने यह भी कहा, ''आप ये भी कह सकते हो कि मैं ही एक हूं, जो उन्‍हें हंसाती हूं और उनके चेहरे पर मुस्‍कान लाती हूं.'' </p> <p style="text-align: justify;">आलिया (Alia Bhatt) और रणबीर (Ranbir Kapoor) के लिए ये साल कई मायनों में बेहद खास है. वर्क फ्रंट के लिहाज से भी. दोनों पहली बार अयान मुखर्जी की फिल्‍म 'ब्रह्मास्त्र' में एक साथ सिल्‍वर स्‍क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. रणबीर-आलिया के फैंस को बेसब्री से इस फिल्‍म के रिलीज होने का इंतजार है, जो नौ सितंबर को सिनेमाघरों में दस्‍तक दे रही है. वैसे इस फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन, नागार्जुन जैसे मंझे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Ek Villain Returns की खूबसूरत हीरोइन का इन्‍होंने है दिल धड़काया, बर्थडे पर ब्‍वॉयफ्रेंड को 'पूरी दुनिया' बता जताया प्‍यार" href="
https://ift.tt/BqLzxr4" target="">Ek Villain Returns की खूबसूरत हीरोइन का इन्‍होंने है दिल धड़काया, बर्थडे पर ब्‍वॉयफ्रेंड को 'पूरी दुनिया' बता जताया प्‍यार</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="अपने बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर खुद को पैंपर करने के लिए Shah Rukh Khan ने 'डार्लिंग्‍स' का लिया सहारा!" href="
https://ift.tt/LlZPVgj" target="">अपने बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर खुद को पैंपर करने के लिए Shah Rukh Khan ने 'डार्लिंग्‍स' का लिया सहारा!</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/sdr9Aoc
comment 0 Comments
more_vert