Pornography Case: अभिनेत्री Sherlyn Chopra को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगी रोक
<p style="text-align: justify;"><strong>Pornography Case:</strong> एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. पोर्न फिल्म मामले में शर्लिन चोपड़ा की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. साथ ही कोर्ट ने याचिका पर महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया है. इससे पहले राज कुंद्रा (Raj Kundrra) और पूनम पांडे (Poonam Pandey) की गिरफ्तारी पर भी सुप्रीम कोर्ट अंतरिम रोक लगा चुका है.</p> <p style="text-align: justify;">जस्टिस विनीत सरन और अनिरुद्ध बोस की बेंच ने बॉम्बे हाईकोर्ट के एक आदेश के खिलाफ चोपड़ा की ओर से दायर अपील पर महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उनकी अग्रिम जमानत खारिज कर दी गई थी. पीठ ने कहा, ‘‘ नोटिस जारी किया है...इस बीच, याचिकाकर्ता के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाए.’’</p> <p>शर्लिन की ओर से पेश अधिवक्ता सुनील फर्नांडीस ने बताया था कि मामले में अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तारी से संरक्षण दिया गया है.</p> <p>मामले से जुड़ी एक प्राथमिकी में शर्लिन को अभिनेत्री पूनम पांडे के साथ आरोपी बनाया गया है. शीर्ष अदालत ने 18 जनवरी को पूनम पांडे को गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान किया था. हालांकि, उच्च न्यायालय ने 25 नवंबर 2021 को उनकी भी अग्रमि जमानत की याचिका खारिज कर दी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/qLDn2Fj Karishma Tanna की मेहंदी सेरेमनी का वीडियो वायरल, दुल्हे राजा ने उठाया अपनी दुल्हनिया की मेहंदी सुखाने का जिम्मा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर भी लगा था स्टे</strong></p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले पोर्नोग्राफी केस में दो महीने तक जेल में रहकर आ चुके राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर भी स्टे लगा था. दिसंबर 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर स्टे लगा दिया था. राज कुंद्रा इस समय बेल पर बाहर हैं. राज कुंद्रा को बीते साल पोर्नोग्राफी केस में कई धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था. </p> <p style="text-align: justify;">गिरफ्तार होने के डर से राज कुंद्रा ने अंतरिम जमानत के लिए सेशन कोर्ट गए थे, जहां उनकी याचिका रद्द कर दी गई थी. उसके बाद वह हाई कोर्ट गए थे. उन्होंने दावा किया था कि उन्हें इस केस में फंसाया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/wQCUym8 Acting Career: एयर होस्टेस बनना चाहती थीं Rekha, मजबूर होकर चुननी पड़ी थी एक्टिंग</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें ये पोर्नोग्राफी केस का मामला बीते साल मार्च में आया था जिसमें सबसे पहले एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को गिरफ्तार किया गया था. उनके बाद शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हुई थी. उस दौरान इस केस में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अब इस केस में गहना और राज दोनों ही जमानत पर बाहर हैं. दोनों ने हमेशा से खुद पर लगे आरोपों को गलत ठहराया है.</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/7R8nFKHEJ
comment 0 Comments
more_vert