Goa Election: गोवा में दल-बदल से परेशान राजनीतिक दल, कोई हलफनामे पर करा रहा साइन तो कोई दिलवा रहा 'भगवान की कसम'
<p style="text-align: justify;"><strong>Goa Assembly Election 2022:</strong> गोवा में सभी राजनीतिक दलों को जितनी चिंता चुनाव जीतने की है, उतनी ही चिंता है कि कैसे चुनाव जीतने के बाद अपने विधायकों को पार्टी में बनाकर रखा जाए. इसलिए हर राजनीतिक पार्टी कोई ना कोई हथकंडा अपना रही है. गोवा में दल बदल से कोई भी राजनीतिक पार्टी अछूती नहीं है. 2017 के चुनाव में 17 विधायकों के साथ सिंगल लार्जेस्ट पार्टी के रूप में उभरी कांग्रेस में आज सिर्फ दो विधायक बचे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">उसी तरह महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के 3 में से 2 विधायक दल बदल चुके हैं और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एकमात्र विधायक ने अपनी मर्जी से तृणमूल कांग्रेस मे विलय कर लिया है. चुनाव जीतने के बाद विधायकों के दल बदलने से रोकने के लिए आम आदमी पार्टी ने एक हलफनामे पर दस्तखत करवाया है तो कांग्रेस ने अपने सभी उम्मीदवारों को लेकर मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे में शपथ दिलवाया है कि वह जब विधायक बनेंगे तो कांग्रेस को छोड़कर दूसरी पार्टी में नहीं भागेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस ने भी सभी उम्मीदवारो को शपथ दिलवायी</strong></p> <p style="text-align: justify;">लेकिन मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे में शपथ दिलवाने के बावजूद कांग्रेस पार्टी अभी भी अपने उम्मीदवारों की वफादारी को लेकर आश्वस्त नहीं है. इसीलिए शुक्रवार को राहुल गांधी ने एक बार फिर से कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों को शपथ दिलवायी है कि चुनाव जीतने के बाद वह कांग्रेस के साथ दगा नहीं करेंगे. </p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गोवा में अपने सभी उम्मीदवारों को दो चीजों की शपथ दिलवाई थी. पहली यह कि वह जीतने के बाद पार्टी नहीं बदलेंगे और दूसरी की वह भ्रष्टाचार की किसी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आम आदमी पार्टी ने साइन करवाया है हलफनामा</strong></p> <p style="text-align: justify;">केजरीवाल ने कहा था कि पार्टी बदलने वाले प्रतिनिधि लोगों का विश्वास तोड़ते हैं इसलिये हमने सभी उम्मीदवारों से एक एफिडेविट साइन किया है और जिसमें कसम खा रहे हैं कि जीते तो हम ईमानदारी से काम करेंगे. रिश्वत नहीं लेंगे, भ्रष्टाचार नहीं करेंगे और हम आम आदमी पार्टी को छोड़कर किसी और पार्टी में नहीं जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Assembly Election 2022: अतीक अहमद से गायत्री प्रजापति तक, ये नेता हैं जेल में, पत्नी-बहन उतरीं चुनावी रण में" href="https://ift.tt/pLNixJk" target="">UP Assembly Election 2022: अतीक अहमद से गायत्री प्रजापति तक, ये नेता हैं जेल में, पत्नी-बहन उतरीं चुनावी रण में</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/23OdgMrqV Assembly Election 2022: सपा से लेकर BJP-बसपा-कांग्रेस तक, सबने बांटे दागियों को टिकट, पहले चरण की 58 सीटों पर 25% 'बाहुबली'</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/7R8nFKHEJ
comment 0 Comments
more_vert