Tamil Nadu: तिरुमाला तिरुपति परिसर में हत्या से हड़कंप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
<p><strong>Andhra Pradesh Crime:</strong> आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तिरुमाला (Tirumala) में श्रीवारी मंदिर (Shrivari Temple) (भगवान वेंकटेश्वर का मुख्य मंदिर ) से कुछ दूरी पर एक व्यक्ति की हत्या से वहां पर सनसनी फैल गई है. इस सनसनी से मृतक की पहचान तमिलनाडु (Tamilnadu) के रहने वाले K. Saravana (के. सरवन) के रूप में हुई. यह घटना वेंकटेश्वर मंदिर के पीछे संग्रहालय के वेटिंग हॉल में घटित हुई.</p> <p>के.सरवन की हत्या बेरहमी से पत्थर से कुचल कर की गई थी. हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है और वो तिरुमाला में एक मैरिज ठेकेदार के यहां पिछले कुछ वर्षों से काम कर रहा था.</p> <p><strong>सीसीटीवी की मदद से अपराधी गिरफ्तार</strong><br />पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से से घटना को अंजाम देने वाले अपराधी भास्कर का गिरफ्तार कर लिया. भास्कर खुद तमिलनाडु (Tamilnadu) के वेल्लोर (Vellore) का रहने वाला है. गुरुवार को हुई इस घटना के सीसीटीवी फुटेज को देखने पर पता चलता है कि कैसे कातिल एक भारी पत्थर उठाकर वेटिंग हाल में पहुंचता है और सो रहे मृतक पर वार कर देता है.</p> <p>आपको बता दें कि यह मंदिर आंध्रप्रदेश के तिरुपति जिले में स्थित है. यहां पर देश विदेश से श्रद्धालु पहुंचते है. इसके साथ ही कहा जाता है कि ये मंदिर दुनिया के सबसे धनवान मंदिरों में से एक है. </p> <p><strong><a title="National Herald Case: सोनिया गांधी से आज की पूछताछ खत्म, सोमवार को फिर बुला सकती है ED" href="https://ift.tt/3YjlH0s" target="">National Herald Case: सोनिया गांधी से आज की पूछताछ खत्म, सोमवार को फिर बुला सकती है ED</a></strong></p> <p><strong><a title="यंग इंडियन बनाने का आइडिया किसका था? सोनिया से 10 जनपथ पर हुई बैठक को लेकर ED पूछ रही ये सवाल" href="https://ift.tt/0QIs3l8" target="">यंग इंडियन बनाने का आइडिया किसका था? सोनिया से 10 जनपथ पर हुई बैठक को लेकर ED पूछ रही ये सवाल</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/y79OsmI
comment 0 Comments
more_vert