
<p style="text-align: justify;"><strong>Stock Market Update:</strong> आरबीआई के रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी है. आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी घोषणा से गदगद शेयर बाजार में बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त खरीदारी के चलते जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. मुंबई स्टॉक एक्,चेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1100 तो निफ्टी 300 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. फिलहाल सेंसेक्स 1189 अंकों की तेजी के साथ 57,599 तो निफ्टी 338 अंकों की तेजी के साथ 17,159 पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स जहां 57,000 तो निफ्टी 17,000 के आंकड़े को पार करने में कामयाब रहा है. </p> <p style="text-align: justify;">आरबीआई के पॉलिसी घोषणा के बाद बैंकिंग शेयरों में बारी खरीदारी देखी जा रही है. बैंक निफ्टी 2.95 फीसदी यानि 1110 अंकों के उछाल के साथ 38,758 पर कारोबार कर रहा है. मिड कैप और स्माॉल कैप शेयरों में भी भारी तेजी देखी जा रही है. </p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p><strong>ये भी पढ़ें </strong></p> <p><strong><a title="RBI Repo Rate Hike: कर्ज लेना हुआ महंगा, बढ़ जाएगी EMI,आरबीआई ने लगातार चौथी बार 0.50% बढ़ाया रेपो रेट" href="
https://ift.tt/wI2Vm9l" target="null">RBI Repo Rate Hike: कर्ज लेना हुआ महंगा, बढ़ जाएगी EMI,आरबीआई ने लगातार चौथी बार 0.50% बढ़ाया रेपो रेट</a></strong></p> <p><strong><a title="Home Loan EMI Calculator: कर्ज महंगा कर आरबीआई ने दिया झटका, जानिए कितनी महंगी हुई आपकी EMI!" href="
https://ift.tt/BPTeSvC" target="null">Home Loan EMI Calculator: कर्ज महंगा कर आरबीआई ने दिया झटका, जानिए कितनी महंगी हुई आपकी EMI!</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ti4FpP8
comment 0 Comments
more_vert