
<p style="text-align: justify;"><strong>Cryptocurrency Rate Today 30 September:</strong> क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में अच्छी तेजी देखी जा रही है और ये बीते कल से आज 1.26 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. प्रमुख क्रिप्टो बिटकॉइन भी 20,000 डॉलर के करीब आ गई है और बाकी टोकन जैसे इथीरियम, पोल्काडॉट, शिबु इनू, डॉजकॉइन में भी उछाल देखा जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्रिप्टोकरेंसी का बाजार </strong><br />क्रिप्टोकरेंसी का बाजार तेजी पर है और इसका मार्केट कैप 994.07 अरब डॉलर पर बना हुआ है. इसमें बीते 24 घंटों में 1.26 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. इसका 24 घंटे का वॉल्यूम 68.63 अरब डॉलर का रहा. कुल मार्केट कैप में बिटकॉइन का हिस्सा 37.74 फीसदी और इथेरियम का हिस्सा 16.53 फीसदी रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिटकॉइन के दाम जानें</strong><br />दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के दाम में आज 1.17 फीसदी की मजबूती है और ये 19,697.86 डॉलर पर कारोबार कर रही है. इसका मार्केट कैप 374.84 अरब डॉलर का है और 24 घंटे का वॉल्यूम 39.6 बिलियन डॉलर का है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इथीरियम के रेट जानें</strong><br />दुनिया की दूसरी सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी इथीरियम के रेट भी आज 1.58 फीसदी की मजबूती के साथ बने हुए हैं. इथीरियम का दाम आज 1354 डॉलर प्रति टोकन से ऊपर बना हुआ है. इसका मार्केट कैप 164.19 अरब डॉलर का है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अन्य क्रिप्टोकरेंसी के रेट भी लें</strong><br />टीथर और USD Coin 1-1 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रही हैं. BNB में करीब 1.94 फीसदी की उछाल है और ये 289.65 डॉलर के रेट पर ट्रेड कर रही है. बिनान्स USD में हल्की गिरावट है. कारडनो, सोलाना, डॉजकॉइन और पोल्काडॉट इन सभी क्रिप्टोकरेंसी में उछाल के साथ रेट देखा जा रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी देखें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/AwnCRvN Modi In Vande Bharat Train: तीसरे वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पीएम मोदी ने लिया सफर का आनंद, देखें तस्वीरें</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/1YrdGqh Market Update: महंगे कर्ज के बावजूद बाजार में जोश, बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी के चलते सेंसेक्स में भारी उछाल, निफ्टी में 300 अंकों की तेजी</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ti4FpP8
comment 0 Comments
more_vert