
<p style="text-align: justify;"><strong>Samsung Galaxy A23 Discount Offer:</strong> अगर आप भी सैमसंग के स्मार्टफोन्स के फैन हैं, और कीमत कम होने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. सैमसंग के Samsung Galaxy A23 फोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती हुई है. Samsung Galaxy A23 को अब आप एक हजार रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं. बता दें, Samsung Galaxy A23 को इसी साल मार्च में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था. कटौती की इस नई कीमत के साथ Galaxy A23 को रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर भी सैमसंग का यह नया फोन नई कीमत के साथ लिस्ट हो चुका है. यहां हम आपको Samsung Galaxy A23 की नई कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Samsung Galaxy A23 के Specifications</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>Samsung Galaxy A23 एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 पर काम करता है.</li> <li>Samsung Galaxy A23 फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है.</li> <li>Samsung Galaxy A23 में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है.</li> <li>Samsung Galaxy A23 फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले दी गई है.</li> <li>Samsung Galaxy A23 में चार रियर कैमरे मिलते हैं, जिनमें प्राइमरी लेंस 50MP, दूसरा लेंस 5MP और अन्य दो लेंस 2-2MP के हैं.</li> <li>इस फोन में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है.</li> <li>Samsung Galaxy A23 में कनेक्टिविटी के लिए 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है.</li> <li>Samsung Galaxy A23 फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.</li> <li>Samsung Galaxy A23 फोन का वजन 195 ग्राम है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>Samsung Galaxy A23 की नई कीमत</strong></p> <p style="text-align: justify;">Samsung Galaxy A23 के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 19,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था, जबकि अब एक हजार की कटौती के बाद, इसे अमेजन पर 18,499 रुपये में लिस्ट कर दिया गया है. वहीं 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये थी, जिसे अब 19,999 रुपये में लिस्ट कर दिया गया है. यह फोन ब्लैक, लाइट ब्लू, ऑरेंज और व्हाइट कलर में उपलब्ध है.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Wi-Fi Calling: फोन कॉल करते हुए नहीं होगी परेशानी, इस फीचर से मोबाइल नेटवर्क करेगा रॉकेट की तरह काम" href="
abplive.com/technology/wi-fi-calling-feature-no-problem-while-making-phone-calls-with-this-feature-the-mobile-network-will-work-like-a-rocket-2169890" target="">Wi-Fi Calling: फोन कॉल करते हुए नहीं होगी परेशानी, इस फीचर से मोबाइल नेटवर्क करेगा रॉकेट की तरह काम</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/WD058ms
comment 0 Comments
more_vert