Owaisi Press Conference: कमजोर पर बुलडोजर चलाने वाले क्यों हैं चीन पर खामोश? ओवैसी का मोदी सरकार और कांग्रेस पर तंज
<p style="text-align: justify;"><strong>Asaduddin Owaisi :</strong> AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आज यानी शनिवार को देश में चल रहे तमाम मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और कांग्रेस दोनों पर ही जमकर निशाना साधा. उन्होंने कर्नाटक में होने वाले भारत-चीन मैत्री संघ कार्यक्रम (India-China Friendship Association Program) को लेकर कांग्रेस पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि यह लोग दिल्ली में चीन की खिलाफत करते हैं और कर्नाटक में इनके नेता प्रोग्राम में शामिल होते हैं. </p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या कांग्रेस मोदी की खामोशी और सरेंडर को स्वीकार कर रही है ? क्या पिछली जंग से कांग्रेस ने नहीं सिखा ? उन्होंने आगे कहा कि 370 के बाद आतंकवाद खत्म नहीं हुआ, कश्मीरी पंडितों की अभी भी हत्या की जाती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस के पुराने और बड़े नेता थे आजाद - ओवैसी</strong></p> <p style="text-align: justify;">ओवैसी इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे को लेकर भी बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि आजाद कांग्रेस को छोड़ कर गए हैं, कितने सफल होंगे. जबकि वह कांग्रेस के पुराने और बड़े नेताओं में से एक थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>हैदराबाद को बंधक नहीं बना सकता कोई - ओवैसी </strong></p> <p style="text-align: justify;">कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को दिल्‍ली में शो के लिए पुलिस से इजाजत नहीं मिली है. इसे लेकर भी ओवैसी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वह मुनव्वर के नुमाइंदा नहीं हैं. उन्होंने साफ किया कि वह न उसे पसंद करते हैं, न ही उसे सपोर्ट करते हैं लेकिन, कोई (भाजपा) हैदराबाद को बंधक नहीं बना सकता. </p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने आगे कहा कि अरुणाचल में चीन के बुलडोजर हमारी जमीन पर आ गए. केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कमजोर पर बुलडोजर चलाने वाले चीन के बुलडोजर पर खामोश क्यों हैं ? ओवैसी ने चेतावनी देते हुए कहा चीन जंग की तैयारी कर रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/VaAkGZv
comment 0 Comments
more_vert