Irfan Ka Cartoon: 'अरविंद केजरीवाल को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं', विश्वास प्रस्ताव पर कार्टूनिस्ट इरफान का तंज
<p style="text-align: justify;"><strong>Irfan Ka Cartoon: </strong>दिल्ली की नई आबकारी नीति (Delhi Excise Policy Case) के कथित घोटाले को लेकर हुई डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के यहां छापेमारी के बाद बीजेपी (BJP)और आम आदमी पार्टी (AAP) आए दिन एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप जहां दावा कर रही कि हमारे विधायकों को बीजेपी तोड़ने की कोशिश कर रही है. उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कह चुके कि उन्हें बीजेपी से ऑफर मिला था कि साथ में आ जाओगे तो ईडी और सीबीआई के केस बंद करवा देंगे.</p> <div id=":yz" class="Ar Au Ao"> <div id=":yv" class="Am Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" tabindex="1" role="textbox" contenteditable="true" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":11p" aria-controls=":11p"> <p style="text-align: justify;">इसी बीच अरविंद केजरीवाल सरकार 29 अगस्त को दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लाएगी. दिल्ली सरकार ने विधानसभा के स्पेशल सेशन को एक दिन बढ़ाने का फैसला किया गया है. इस पर कार्टूनिस्ट इरफान ने तंज कसा है. कार्टून के जरिए इरफान बता रहे कि सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी ही विधायकों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे यह देखने के लिए कि कहीं उनके एमएलए दूसरी तरफ तो नहीं चले गए. इसे ही कहते पहले तो विधायकों का अपने हिसाब से इस्तेमाल किया फिर अविश्वास कर रहे हैं. आज के कार्टून में लिखा दिख रहा, '29 को अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे केजरीवाल' दूसरी तरफ विधायक कह रहे कि वह इन पर अविश्वास कर रहे हैं, यह हम पर! </p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र शुक्रवार को हुआ. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी का ऑपरेशन लोटस दिल्ली में कीचड़ बन गया. लोग फोन कर रहे हैं कि कितने विधायक टूट गए, मैं कहता हू कि एक भी नहीं टूटने वाला. सारी राष्ट्र विरोधी ताकत हमारे खिलाफ साथ आ गए हैं. मनीष सिसोदिया पर झूठे आरोप लगाए. दिल्ली के विधायकों के लिए 800 करोड़ रखे हुए हैं.आपको बता दें कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व आबकारी आयुक्त ए गोपी कृष्णा के आवासों सहित कई राज्यों में सीबीआई ने 19 अगस्त को छापेमारी की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Delhi Politics: शराब घोटाले पर सियासी बवाल के बीच आज दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र, सदन में भारी हंगामे के आसार" href="https://ift.tt/ITZ8Rhz" target="">Delhi Politics: शराब घोटाले पर सियासी बवाल के बीच आज दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र, सदन में भारी हंगामे के आसार</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Delhi Assembly Session: AAP नेताओं को मिले 'ऑफर' पर मचा घमासान, केजरीवाल सरकार ने बुलाया विधानसभा का विशेष सत्र" href="https://ift.tt/zLyQ2vm" target="">Delhi Assembly Session: AAP नेताओं को मिले 'ऑफर' पर मचा घमासान, केजरीवाल सरकार ने बुलाया विधानसभा का विशेष सत्र</a></strong></p> </div> </div> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/VaAkGZv
comment 0 Comments
more_vert