
<p style="text-align: justify;"><strong>Samsung Galaxy S23 Ultra Camera: </strong> टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Galaxy S23 Ultra लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. टिपस्टर IceUniverse ने दावा का है कि Galaxy S23 Ultra में 200 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिल सकता है. इस फोन का मुकाबला Motorola Frontier और Xiaomi 12T Pro से होगा.</p> <p style="text-align: justify;">IceUniverse ने एक ट्वीट में कहा कि Motorola Frontier में 200 मेगापिक्सल सेंसर है. हालांकि सैमसंग गैलेक्सी एस23 के सेंसर के बारे में कोई जानकारी नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि सैमसंग Galaxy S23 Ultra में मोटोरोला फ्रंटियर वाला कैमरा सेंसर ही ऑफर कर सकती है. Motorola Frontier में लगे 200MP कैमरा सेंसर को सैमसंग ने ही तैयार किया है. इस सेंसर का नाम 200MP Samsung ISOCELL HP1 है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Xiaomi भी अपने नए फोन Xiaomi 12T Pro में 200MP कैमरा ऑफर कर सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Galaxy S23 Ultra के स्पेसिफिकेशंस</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं सैमसंग के अलावा मोटोरोला ने अपने अगले प्रीमियम स्मार्टफोन के लॉन्च की आधिकारिक पुष्टि कर दी है. डिवाइस को अभी तक कोई नाम नहीं दिया गया है. वहीं सैमसंग ने साल 2021 में स्मार्टफोन के लिए दो नए कैमरा सेंसर का खुलासा किया था. इनमें से एक 50 megapixel का जीएन5 सेंसर है और दूसरा एक 200 मेगापिक्सल का सेंसर है. Galaxy S23 सीरीज में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर ऑफर कर सकती है.</p> <p style="text-align: justify;">उम्मीद जताई जा रही है कंपनी यह फोन नवंबर में लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा, सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज के डिवाइस में 40MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी हो सकता है. सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स को लेकर यूजर्स में काफी एक्साइटमेंट है. उम्मीद की जा रही है कि गैलेक्सी S22 अल्ट्रा की तरह नई S23 सीरीज का कैमरा भी जबर्दस्त होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Apple: iPhone 14 के लॉन्च से पहले इस आईफोन पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, जानें क्या है ऑफर" href="
https://ift.tt/DrzbyVB" target="">Apple: iPhone 14 के लॉन्च से पहले इस आईफोन पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, जानें क्या है ऑफर</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Realme GT Neo 3: इस फोन का Naruto Edition चीन के बाद अब भारत में भी होगा लॉन्च, डिटेल्स हुई लीक" href="
https://ift.tt/yFUXAjd" target="">Realme GT Neo 3: इस फोन का Naruto Edition चीन के बाद अब भारत में भी होगा लॉन्च, डिटेल्स हुई लीक</a></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/LROzTVY
comment 0 Comments
more_vert