<p style="text-align: justify;"><strong>Agra Fort-Ajmer Intercity Express :</strong> भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से कई ट्रेनों में बदलाव क‍िया गया है. उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) पर संचाल‍ित आगरा फोर्ट-अजमेर-आगरा फोर्ट इंंटरसिटी एक्सप्रेस रेलसेवा (Agra Fort-Ajmer Intercity Express) में जहां यात्र‍ियों की सुव‍िधा हेतु अस्‍थाई कोच बढ़ाने का फैसला किया है. इस बार मॉनसून के दौरान श्रीगंगानगर-कोचुवेली रेलसेवा (Shri Ganganagar-Kochuveli Express Weekly Express) के मार्ग के कोट्टयम से कोचुवेली स्टेशनों के मध्य संचालन समय में परिवर्तन करने का फैसला भी क‍िया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Intercity कोच बढ़ाये </strong><br />उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे के प्रवक्‍ता शश‍ि क‍िरण का कहना है कि रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु आगराफोर्ट-अजमेर-आगरा फोर्ट इण्टरसिटी एक्सप्रेस रेलसेवा में 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>1 अगस्त से शुरू होगी ट्रेन </strong><br />ट्रेन संख्या 12195/12196, आगराफोर्ट-अजमेर-आगराफोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस रेलसेवा (Agra Fort-Ajmer-Agra Fort Intercity Express Rail Service) में दिनांक 01.08.22 से 31.08.22 तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. इसके अलावा मानसून अवधि में श्रीगंगानगर-कोचुवेली रेलसेवा के मार्ग के कोट्टयम से कोचुवेली स्टेशनों के मध्य संचालन समय में परिवर्तन क‍िया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये किया परिवर्तन </strong><br />मॉनसून अवधि में कोंकण रेलवे पर संचालित श्रीगंगानगर-कोचुवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस 01.11.22, मंगलवार से परिवर्तन किया जा है. अब ये ट्रेन संख्या 16311, श्रीगंगानगर-कोचुवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस के कोट्टयम से कोचुवेली के मध्य के स्टशनों के संचालन करेगी.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/r5UsGLT Idea: 1 लाख रुपये के निवेश में शुरू करें पापड़ बनाने का गृह उद्योग! हर महीने होगी दोगुनी कमाई</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/epJqX5E जानिए आम पासपोर्ट से कितना अलग होगा ई-पासपोर्ट? सरकार ने दी इसकी जानकारी</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/CZKn7Qx
comment 0 Comments
more_vert