Punjab News: नशे की हालत में भारत में घुसा पाकिस्तानी नागरिक, पंजाब पुलिस ने धर दबोचा
<p style="text-align: justify;"><strong>Punjab Police:</strong> अमृतसर (Amritsar) में पंजाब पुलिस (Punjab Police) को बड़ी सफलता मिली है. पंजाब पुलिस ने अमृतसर के घरिंडा थाना क्षेत्र में एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को धर दबोचा है. पाकिस्तानी घुसपैठिया अटारी में फेंसिंग क्रास करके भारतीय सीमा में घुसा था जहां पर उसको पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गये पाकिस्तानी नागरिक का कहना है कि वह नशे की हालत में सरहद पार कर गया था. पुलिस ने उसको अदालत में पेश किया. अदालत ने उसको दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. हमें इस मामले पर अधिक जानकारी का इंतजार है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Patra Chawl Scam: शिवसेना नेता संजय राउत को ईडी ने लिया हिरासत में, सुबह घर पर की थी छापेमारी" href="https://ift.tt/v9otK2I" target="">Patra Chawl Scam: शिवसेना नेता संजय राउत को ईडी ने लिया हिरासत में, सुबह घर पर की थी छापेमारी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Delhi Police Commissioner: कौन हैं दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर संजय अरोड़ा, जानें 'तीन सेब साहब' के नाम से क्यों पुकारते थे जूनियर" href="https://ift.tt/v9otK2I" target="">Delhi Police Commissioner: कौन हैं दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर संजय अरोड़ा, जानें 'तीन सेब साहब' के नाम से क्यों पुकारते थे जूनियर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/CZKn7Qx
comment 0 Comments
more_vert