<p style="text-align: justify;"><strong>New Twist In Katrina Vicky Threat Case:</strong> विक्की कौशल और <a title="कैटरीना कैफ" href="
https://ift.tt/PBimTrJ" data-type="interlinkingkeywords">कैटरीना कैफ</a> पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं. बीते दिनों कपल को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी (Vicky Kaushal Katrina Kaif Death threats) मिली है, जिसके बाद एक्टर ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद तुरंत हरकत में आई पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन इस मामले से जुड़ी बातें समय-समय पर सामने आती जा रही हैं. अब एक बार फिर मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, इस मामले में रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी का नाम मनविंदर सिंह (Manvinder Singh) है, जिसे स्ट्रगलिंग एक्टर होने के साथ-साथ कटरीना कैफ का जबरा फैन भी बताया गया है. अब आरोपी मनविंदर सिंह के वकील संदीप शेयरखाने ने दावा किया है कि उनके मुवक्किल ने न तो कटरीना कैफ को स्टॉक किया और न ही विकी को जान से मारने की धमकी दी. कुल मिलाकर उन्होंने उन पर लगे इन सभी आरोपों को झूठा बताया है. यही नहीं वकील के मुताबिक, कैटरीना और उनके परिवार वालों के साथ मनविंदर सिंह के संपर्क करीब 3 साल से है. दोनों के बीच फोन और सोशल मीडिया के जरिए बातचीत भी होती थी, उनकी बहन आयशा कैफ से लगातार वह टच में था. वकील का कहना है कि इंस्टाग्राम से बहुत सारे कमेंट्स को कटरीना कैफ और विकी कौशल ने डिलीट किया है, ताकि उनके मुवक्किल को फंसा सकें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला</strong><br />आपको बता दें कि, विक्की कौशल की शिकायत पर सांताक्रूज पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 (2) और 354(D) के तहत मामला दर्ज किया था. अपनी शिकायत में एक्टर ने कहा है कि अंजान शख्स उनकी पत्नी का पीछा कर रहा है. इसके अलावा वह उन्हें धमकी भी दे रहा है. पुलिस रिमांड कॉपी में बताया गया है कि आरोपी मनविंदर सिंह ने विकी कौशल को गन पॉइंट पर रखने और उसके RIP यानी रेस्ट इन पीस की तारीख फाइनल होने का मैसेज भेजा था.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="
https://ift.tt/xifA69g Sanon Bday: कृति सेनन के लिए कार्तिक आर्यन का क्यूट पोस्ट, बर्थडे गर्ल को कहा - 'तुम्हारा शहजादा..</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/saumya-tandon-revealed-why-she-left-bhabi-ji-ghar-par-hain-2177500">जब Saumya Tandon ने सालों बाद छोड़ दिया था Bhabi Ji Ghar Par Hain, खुद बताई थी चौंकाने वाली वजह!</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/oH6O1cX
comment 0 Comments
more_vert