MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Dollar Vs Other Currencies: डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट से सिर्फ हम परेशान नहीं, कई देशों की करेंसी भी हैं बेहाल

Dollar Vs Other Currencies: डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट से सिर्फ हम परेशान नहीं, कई देशों की करेंसी भी हैं बेहाल
business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Dollar:</strong> रोज सुबह करेंसी मार्केट में रुपये के ताजा रेट जारी होते हैं और भारत में रुपये की गिरावट और बढ़ती हुई दिखती है. रुपये की गिरावट का आलम ये है कि जानकार ये आशंका जता चुके हैं कि जल्द ही डॉलर के लिए हमें 80 रुपये तक खर्च करने होंगे और ऐसा कभी भी हो सकता है. रुपया डॉलर के मुकाबले आज 79.03 के स्तर पर खुला है लेकिन ये&nbsp; पिछले हफ्ते 79.39 रुपये प्रति डॉलर का अपना अभी तक का सर्वाधिक निचला स्तर तो छू ही चुका है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">भारतीय करेंसी रुपये का ये हृास जहां हमारे लिए बेहद चिंता का विषय है वहीं ये बताता है कि वैश्विक करेंसी के रूप में डॉलर अपनी साख बढ़ाता जा रहा है. भारतीय रुपये की तुलना अमेरिकी डॉलर से की जाती है और ये करेंसी विश्व के कई देशों में लेनदेन के लिए चलती है. जहां हम अपनी करेंसी की गिरावट से परेशान हैं वहीं दुनिया के कई देश ऐसे हैं जिनको भी एक डॉलर के मुकाबले 80 रुपये या उससे ज्यादा अपनी करेंसी चुकानी पड़ रही है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किन करेंसी का है रुपये जैसा हाल</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">सबसे पहले बात की जाए भारतीय रुपये की तो 1 डॉलर के लिए आज हमें 79.03 रुपये प्रति डॉलर चुकाने पड़ रहे हैं.</li> <li style="text-align: justify;">ब्रिटिश करेंसी या इसके आसपास की टेरेटरी की तो स्टर्लिंग पाउंड या (GBP) का हाल कुछ अच्छा नहीं है. यहां 1 डॉलर के लिए 97.51 पाउंड प्रति डॉलर देने होते हैं.</li> <li style="text-align: justify;">अफगानिस्तान का अफगान अफगानी का स्तर भी रुपये जैसा ही नजर आ रहा है और 1 डॉलर के लिए 87.86 अफगान अफगानी देने होते हैं.&nbsp;</li> <li style="text-align: justify;">बांग्लादेश टका की बात की जाए तो 1 डॉलर के लिए&nbsp; 93.62 बांग्लादेशी टका खर्च करने होते हैं.</li> <li style="text-align: justify;">भूटान में भारतीय करेंसी रुपया चल चलता है और यहां एक डॉलर के लिए 79.06 रुपये प्रति डॉलर का खर्च करना पड़ता है.&nbsp;</li> <li style="text-align: justify;">एशिया के अन्य देशों की करेंसी का क्या है हाल</li> <li style="text-align: justify;">पड़ोसी देशों पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल की बात करें तो यहां की करेंसी डॉलर के मुकाबले बेतहाशा तेजी से गिर रही है. श्रीलंका में 1 डॉलर के लिए 360.55 रुपये श्रीलंकाई रुपये चुकाने पड़ रहे हैं.</li> <li style="text-align: justify;">पाकिस्तान में 1 डॉलर के मुकाबले 209.4 रुपये प्रति पाकिस्तानी रुपया चुकाने पड़ रहे हैं.&nbsp;</li> <li style="text-align: justify;">नेपाल में 1 डॉलर के लिए 126.49 नेपाली रुपये को चुकाना पड़ रहा है.&nbsp;</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/PpeJymD Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे गिरकर 79.03 पर, महंगाई की चिंता का असर</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/NucS8Ar

Related Post