<p style="text-align: justify;"><strong>Aakash Chopra on Indian Fielders:</strong> टीम इंडिया ने हाल ही में कई मैच खराब फील्डिंग के कारण गंवाए हैं. एशिया कप 2022 में भी फाइनल में नहीं पहुंच पाने का यह एक अहम कारण रहा था. एशिया कप के सुपर-4 मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ कुछ अहम कैच टपकाए थे. यही सिलसिला अभी भी जारी है. अब इस पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कुछ अहम बातें कही हैं.</p> <p style="text-align: justify;">आकाश चोपड़ा ने क्रिकेट डॉट कॉम के एक डेटा का हवाला देते हुए बताया कि इस साल टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम फील्डिंग के मामले में दूसरी सबसे खराब टीम रही. इस साल भारत ने T20I में 25% कैच ड्रॉप किए. इस मामले में पाकिस्तान भी भारत से बेहतर स्थिति में है. पाक टीम ने 22% कैच ड्रॉप किए. एकमात्र श्रीलंका की फील्डिंग भारत से खराब रही, जिसने लगभग 26% कैच छोड़े.</p> <p style="text-align: justify;">आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर भारत की इस खराब फील्डिंग के कारण गिनाते हुए बताया कि भारत के पास अच्छे गन फील्डर का नहीं होना और टीम में तीन-तीन विकेटकीपर्स का खेलना खराब फील्डिंग की अहम वजहें हैं. उन्होंने कहा, 'अब हमारी टीम में गन (फुर्तिले) फील्डर नहीं है. सुरेश रैना, युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी टीम में नहीं हैं. अब हम 'वाउ- क्या फील्डर है' जैसे शब्द तो सुन ही नहीं पाते हैं.'</p> <p><iframe title="Only One Team Drops More Catches Than India | Betway #AakashVani" src="
https://www.youtube.com/embed/nA37Tr1GC5I" width="853" height="480" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">आकाश चोपड़ा ने कहा, 'अक्सर हम देख रहे हैं कि टीम इंडिया अपनी प्लेइंग-11 में तीन विकेटकीपर खिला रही है. इनमें से केवल एक को ग्लव्स मिलते हैं, बाकी आउटफील्ड में खड़े होते हैं. इन्हें गन फील्डर के तौर पर काउंट नहीं किया जा सकता.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: सूर्यकुमार ने जीता केरल के क्रिकेट फैंस का दिल, मोबाइल में संजू सैमसन की फोटो दिखाकर किया यह इशारा" href="
https://ift.tt/xI0cyqs" target="null">Watch: सूर्यकुमार ने जीता केरल के क्रिकेट फैंस का दिल, मोबाइल में संजू सैमसन की फोटो दिखाकर किया यह इशारा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: मोहम्मद रिजवान ने ऑटोग्राफ देते-देते पैर से उठाया पाकिस्तानी झंडा, अब फैंस हो रहे आग बबूला" href="
https://ift.tt/PMsGkNY" target="null">Watch: मोहम्मद रिजवान ने ऑटोग्राफ देते-देते पैर से उठाया पाकिस्तानी झंडा, अब फैंस हो रहे आग बबूला</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/wt35GjN
comment 0 Comments
more_vert